मोतिहारी :रेल परिक्षेत्र में जितेंद्र की गोली मार हत्या मामले की तहकीकात शुरू हो गयी है. सोमवार को रेल डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह ने मोतिहारी पहुंच घटनास्थल का मुआयना किया. दर्ज प्राथमिकी में नामजद आरोपियों सहित अन्य अपराधियों की पहचान के बिंदुओं पर जांच पदाधिकारियों को टिप्स दिये.
स्थल निरीक्षण के दौरान डीएसपी श्री सिंह ने रेल अस्पताल गेट के सामने संचालित निजी शिक्षण संस्थान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से अपराधियों की पहचान करने का निर्देश दिया. कहा कि सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों का पहचान एवं घटना में शामिल अपराधियों की गतिविधि की जानकारी मिलेगी.
इससे घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान की जा सकेगी. फुटेज के आधार पर पहचान से अपराधियों की गिरफ्तारी में आसानी होगी. डीएसपी ने कहा कि जितेंद्र के पास से बरामद मोबाइल के सीडीआर को भी खंगाला जायेगा. उसके फोन के कॉल डिटेल निकालने के निर्देश दिये गये हैं.
कॉल डिटेल की जानकारी से अनुसंधान में मदद मिलेगी. इस दौरान उन्होंने रेल थाना में थानाध्यक्ष सहित पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. घटना से जुड़े तमाम बिंदुओं पर चर्चा के दौरान छापेमारी टीम का गठन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों की जानकारी जुटाने एवं शीध्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया. इस मौके पर रेल पुलिस निरीक्षक सुगौली, थानाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद सिंह, एएसआई धमेंद्र पांडेय, थाना मैनेजर मुरारी कुमार आदि उपस्थित थे.