मोतिहारी : इस्ट चंपारण फुटबॉल एसोसिएशन की बैठक रविवार को स्पोर्ट्स क्लब के सभागार में हुई. एसोसिएशन के गतिविधियों पर चर्चा व कई अहम निर्णय लिये गये.सर्वसम्मति से तय हुआ कि वर्ष 2019-20 के खिलाड़ियों व क्लब को निबंधन 25 अगस्त तक होगा.
जो क्लब बाहर के खिलाड़ियों को खेलाना चाहता है उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि पूर्वी चंपारण फुटबॉल संघ से रजिस्टर्ड क्लब में ही उस खिलाड़ी का रजिस्ट्रेशन हो.यदि उस खिलाड़ी का रजिस्ट्रेशन बिहार के किसी दूसरे जिले के क्लब से हुआ है तो टीम व उस खिलाड़ी को सस्पेंड कर दिया जाएगा.
बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण यादव ने की.मौके पर सचिव प्रभाकर जायसवाल, इन्द्रजीत सिंह, भानू प्रकाश, अरविन्द कुमार, नजमुल होदा, ऋतुराज सिंह, दीपक कुमार, ओमप्रकाश सिंह, नीरज कश्यप, श्रीप्रकाश चौधरी मौजूद थे