17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप के डिफॉल्टर 35 होल्डिंग करदाताओं को नीलामी नोटिस

अंतिम चेतावनी नोटिस में बकायेदारों से कारण पृच्छा आगे की कार्रवाई में होगा गिरफ्तारी वारंट जारी नोटिस जारी होने पर डिफॉल्टरों में मचा हड़कंप मोतिहारी :नप के डिफॉल्टर होल्डिंग करदाताओं पर नीलाम पत्रवाद की कार्रवाई शुरू हो गयी है. जिला निलाम पत्र कार्यालय ने चिन्हित 35 बकायेदारों को अंतिम चेतावनी नोटिस दी है. नोटिस में […]

अंतिम चेतावनी नोटिस में बकायेदारों से कारण पृच्छा

आगे की कार्रवाई में होगा गिरफ्तारी वारंट जारी
नोटिस जारी होने पर डिफॉल्टरों में मचा हड़कंप
मोतिहारी :नप के डिफॉल्टर होल्डिंग करदाताओं पर नीलाम पत्रवाद की कार्रवाई शुरू हो गयी है. जिला निलाम पत्र कार्यालय ने चिन्हित 35 बकायेदारों को अंतिम चेतावनी नोटिस दी है. नोटिस में बकायेदार से कारण पृच्छा करते हुए अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया है. इसके बाद की कार्रवाई में संबंधित बकायेदारों के विरूद्ध न्यायिक वारंट जारी की जायेगी. जिला निलाम सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी के कार्यालय से जारी हुई नोटिस बकायेदारों को तामिला के लिए नगर परिषद कार्यालय को प्राप्त हुयी है.
नप प्रशासन ने कर संग्राहकों को प्राप्त निलाम पत्रवाद की नोटिस तामिला की जिम्मेवारी सौपी है. इनमें 23 डिफ्ल्टर करदाताओं का नोटिस शुक्रवार को कर संग्राहकों को तामिला के लिए हैंड ओवर किया गया. शेष 12 बकायेदारों की नोटिस कर संग्राहकों को तामिला के लिए सौप दी जायेगी.
बताते चले कि नप प्रशासन द्वारा चिन्हित डिफॉल्टर एक सौ 76 होल्डिंग बकायेदारों की सूची कार्रवाई के लिए जिला नीलाम पत्र कार्यालय को भेजी गयी है. पहले फेज में नीलाम पत्र कार्यालय ने 35 लोगों को नोटिस किया है. जबकि शेष एक सौ 41 चिन्हित बकायेदार पर नोटिस होना अभी शेष है. चिन्हित बकायेदारों पर पिछले कई वर्षो से होल्डिंग कर जमा नहीं करने का आरोप है.
जिन बकायेदारों पर निलाम पत्रवाद कार्रवाई के लिए चिन्हित किया गया है, इनमें अधिकांश बकायेदारों ने स्वकर प्रपत्र नहीं भरा है. विभागीय स्तर पर 2013 में संपत्ती की स्वकर घोषणा से संबंधित प्रपत्र मेंजानकारी अनिवार्य कर दी गयी है. इसके बाद भी बकायेदारों ने होल्डिंग टैक्स नही तो जमा किया, नही स्वकर घोषण की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें