13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपत्तिजनक पोस्ट करने पर एचएम सहित दो गिरफ्तार

संग्रामपुर में थाने पर हंगामे के बाद आरोपित शिक्षक की हुई गिरफ्तारी मोतिहारी/संग्रामपुर : नवसृजित प्राथमिक विद्यालय भुसहां छरगांहा में प्रधानाध्यापक नेसार अख्तर को पुलिस ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इसी तरह के मामले में बलुआ से छात्र शुभम कुमार को गिरफ्तार किया है. शुभम ने […]

संग्रामपुर में थाने पर हंगामे के बाद आरोपित शिक्षक की हुई गिरफ्तारी

मोतिहारी/संग्रामपुर : नवसृजित प्राथमिक विद्यालय भुसहां छरगांहा में प्रधानाध्यापक नेसार अख्तर को पुलिस ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इसी तरह के मामले में बलुआ से छात्र शुभम कुमार को गिरफ्तार किया है. शुभम ने मैसेज के साथ अपनी तस्वीर भी पोस्ट की थी. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आपत्तिनजक मैसेज पोस्ट करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी.
शिक्षके के पोस्ट मैसेज के वायरल होते ही सैकड़ों लोगों थाने पहुंच उसकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे. गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया. मामले को गंभीरता से लेते पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि इंद्रगाछी निवासी भाजपा नेता परमामनंद पाण्डेय ने बरियरिया निवासी शिक्षक के विरूद्ध आवेदन दिया है.
इधर, हरसिद्धि थाने के मुरारपुर निवासी छात्र शुभम कुमार बलुआ में सपरिवार के साथ किराये के मकान में रहता है. उसके फेसबुक एकाउंट पर आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट हुआ था. एसपी के निर्देश पर नगर इंस्पेक्टर ने शुभम को गिरफ्तार कर लिया. नगर थाना में एसपी ने शुभम से घंटों पूछताछ की. उसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें