10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ व बारिश में जल गये 47 ट्रांसफाॅर्मर, डेढ़ करोड़ की क्षति

कल्याणपुर कोयला बेलवा में बनेगा विद्युत सब स्टेशन मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला में बाढ़ व बारिश के दौरान करीब 47 ट्रांसफार्मर जल गये हैं, इनमें मोतिहारी शहर में 13 ट्रांसफार्मर जले हैं. इसके कारण शहर व आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई. अधीक्षक अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने व […]

कल्याणपुर कोयला बेलवा में बनेगा विद्युत सब स्टेशन

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला में बाढ़ व बारिश के दौरान करीब 47 ट्रांसफार्मर जल गये हैं, इनमें मोतिहारी शहर में 13 ट्रांसफार्मर जले हैं. इसके कारण शहर व आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई. अधीक्षक अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने व जगह-जगह पोल गिरने के कारण विभाग को करीब डेढ़ करोड़ की क्षति हुई है.
बंजरिया पीएसएस में चार पैनल बारिश के कारण ब्लास्ट हो गया. पीएसएस को ठीक करने में 12 लाख रुपये खर्च हुए हैं. एक पैनल की लागत तीन लाख रुपये है. मधुबन में एक पैनल ब्लास्ट करने के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. एसी ने कहा कि जिले के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सामान्य हो गयी है. कुछ गांव व कस्बा ऐसे हैं, जहां पोल गिरने के कारण आपूर्ति अभी बहाल नहीं हो पायी है, जहां बाढ़ के पानी हटते ही आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. शहर के मठिया जिरात, नकछेद टोला, कोलुहड़वा आदि में बिजली आपूर्ति केवल पंक्चर होने के कारण बाधित होती है, जिसे कचरा के बीच दुरुस्त करना कठिन काम है.
विभागीय कर्मी जेसीबी की मदद से पंक्चर ठीक कर रहे हैं. एसी ने सड़क व पोल के आसपास कचरा फेंकने पर आपत्ति जताते हुए शहरवासियों से कचड़ा नहीं फेकने की अपील की है. इधर, बिजली आपूर्ति को व्यवस्थित व सुचारू रखने के लिए कल्याणपुर में विद्युत उपकेंद्र की स्वीकृति मिली है.
इसके लिए कोयला बेलवा में जगह भी चयन कर लिया गया है. इसके निर्माण पर करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे. कार्य की जिम्मेवारी ईस्ट इंडिया कंपनी को दी गयी है. 20 अप्रैल 2020 तक उपकेंद्र को चालू करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके चालू होने पर कल्याणपुर व मेहसी के कुछ गांव लाभान्वित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें