21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली से अररिया जा रही बस पलटी, आधा दर्जन यात्री घायल

चार पीएचसी से मंगाये गये एंबुलेंस पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के राजमार्ग 28, मठबनवारी के समीप दिल्ली से अररिया जा रही बस के पलट जाने से आधे दर्जन यात्री घायल हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है. घटना बुधवार को करीब 12 बजे के […]

चार पीएचसी से मंगाये गये एंबुलेंस

पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के राजमार्ग 28, मठबनवारी के समीप दिल्ली से अररिया जा रही बस के पलट जाने से आधे दर्जन यात्री घायल हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है. घटना बुधवार को करीब 12 बजे के आसपास की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिल्ली से अररिया के लिए तेज रफ्तार में जा रही सुपर हमसफर, शिव प्रकाश ट्रेवल्स नामक यात्री बस जैसे ही मठबनवारी के समीप पहुंचा कि ओवरटेक के चक्कर में बगल के खड्डे में जा पलटी.
घटना के बाद स्थानीय लोग पहुंच कर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. वही डीपीएम अमित अचल, अस्पताल प्रबंधक भारत भूषण व डा एसएन सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीएचसी कोटवा, पीपराकोठी, कल्याणपुर सहित चार जगहों से एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा और सदर अस्पताल में सभी चिकिसको को अलर्ट कर दिया.
गौरतलब हो कि महज संयोग ही कहा जायेगा कि जितनी तेज रफ्तार में बस पलटी थी उसमें सभी यात्री बाल बाल बच गए हैं. वही प्रशासन भी गत वर्ष कोटवा के डुमरा में हुए बस हादसे को लेकर सूचना मिलते ही जागरूक नजर आयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से यात्री बस में फंसे लोगों को बस से बाहर निकाले.
राजमार्ग में कई जानलेवा गड्ढे, मरम्मत की मांग: राजमार्ग 28, पीपराकोठी से मोतिहारी बाईपास के बीच कई जानलेवा गढ़े हो गए हैं, जिसमें आये दिन वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे है. जगह-जगह बने इस गढ्ढे में ज्यादातर बाइक सवार फंस जाते हैं. बताया जाता है कि राजमार्ग में तेजी से वाहन चालक जाते हैं और अचानक बड़े गड्ढे पड़ने के कारण वे वाहन को संभाल पाते हैं तब तक वे दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है. मामले को ले भाजपा विधानसभा प्रभारी कामेश्वर चौरसिया, मुखिया रविन्द्र सहनी व भाजयुमों के प्रखंड अध्यक्ष राजू सिंह ने डीएम से अविलंब मरम्मत की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें