पार्वती पोखर का नयी तकनीक से होगा जीर्णोंद्धार
Advertisement
दस करोड़ से होगा मंदिर व शहर का सौंदर्यीकरण
पार्वती पोखर का नयी तकनीक से होगा जीर्णोंद्धार पटना की तर्ज पर प्रखंड परिसर में होगा चिल्ड्रेन पार्क अरेराज : ऐतिहासिक पार्वती पोखर सहित शहर के सौंदर्यीकरण का रास्ता साफ होते दिख रहा है. डीएम के निर्देश पर डूडा के कार्यपालक अभियंता, पटना के पार्क कंसल्टेंट, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सहित पांच सदस्यीय टीम द्वारा […]
पटना की तर्ज पर प्रखंड परिसर में होगा चिल्ड्रेन पार्क
अरेराज : ऐतिहासिक पार्वती पोखर सहित शहर के सौंदर्यीकरण का रास्ता साफ होते दिख रहा है. डीएम के निर्देश पर डूडा के कार्यपालक अभियंता, पटना के पार्क कंसल्टेंट, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सहित पांच सदस्यीय टीम द्वारा बुधवार को पार्वती पोखर, तिलावे नदी, पर्यटन भवन के पीछे पोखर, दुर्गा मंदिर के पास स्थित तलाब, धर्मदास पोखर व प्रखंड परिसर स्थित चिह्नित चिल्ड्रेन पार्क स्थल का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के बाद टीम द्वारा एसडीओ के साथ बैठक कर कार्ययोजना का अंतिम रूप दिया गया.
नगर पंचायत ईओ संदीप कुमार ने बताया कि डूडा के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार गुप्ता व पटना के पार्क कंस्लेंटट संजय कुमार सहित टीम द्वारा प्रशिद्ध महादेव मंदिर के ऐतिहासिक पार्वती पोखर के जीर्णोद्धार व शहर सौंदर्यीकरण को लेकर स्थल का निरीक्षण किया गया. स्थल निरीक्षण में पार्वती पोखर में नयी तकनीक से सीढ़ी बनाने, फव्वारा लगाने, तिलावे नदी से पोखर को जोड़ने, आसपास प्लांटेशन लगाने, मंदिर धर्मशाला के पूर्व तिलावे नदी में सीढ़ी बनाने,मंदिर में नयी तकनीक से प्लांटेशन करने,पर्यटन भवन के पीछे के पोखर का सौन्द्रीयकरण ,दुर्गा मंदिर के पास के तलाब का जीर्णोद्धार करने, चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों से संबंधित सभी प्रकार के खेल सामग्री को ध्यान में रखते हुए बनाने का निर्णय लिया गया. ईओ ने बताया कि पार्वती पोखर सहित सौंदर्यीकरण में करीब दस करोड़ की लागत आने का अनुमान लगाया गया है. एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि लोक संवाद कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रबुद्धजनों द्वारा ऐतिहासिक पार्वती पोखर सहित शहर की सौंदर्यीकरण की मांग की गयी थी.
वही बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार व राजस्व सचिव एस शिवकुमार द्वारा विगत माह मंदिर का निरीक्षण कर सौंदर्यीकरण का आश्वासन दिया गया था. प्रबुद्धजनों की मांग व मुख्य सचिव के निर्देश को गंभीरता से लेते हुए डीएम रमण कुमार द्वारा श्रावणी मेले के शुभारंभ के बाद डूडा को सौंदर्यीकरण का निर्देश दिया गया था. एसडीओ ने बताया कि डूडा की टीम को जल्द डीपीआर तैयार कर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement