मोतिहारी : करीब 431 एकड़ में फैले मोतीझील में अतिक्रमण का मामला गंभीर होता जा रहा है. झील के बीचोबीच बने सड़क को ध्वस्त करने के बाद प्रशासन की नजर अब झील की जमीन पर अवैध ढंग से कच्चा या पक्का मकान खड़ा करनेवालों पर है.
क्योंकि, अतिक्रमण के कारण झील का विकास अवरूद्ध हो रहा है. डीएम रमण कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर डीसीएलआर अजीत कुमार से अतिक्रमण संबंधी पूरी रिपोर्ट तलब की है. झील से संबंधित संचिका का भी स्वयं मॉनीटरिंग कर रहे हैं.