मोतिहारी : शराब अधिनियम के तहत डीएम रमण कुमार ने दो कर्मियों को बर्खास्त कर दिया है. राजस्व कर्मचारी हारून रशीद व अनुसेवक भोला राम 11 नवंबर 2017 को सदर अंचल कार्यालय में शराब पीते पकड़े गये थे, जिन्हें आवश्यक कार्रवाई व विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद सेवा समाप्त कर दी गयी है.
डीएम ने बताया कि अंचल कार्यालय में शराब के साथ दोनों को गिरफ्तार किया गया था. विभागीय गाईडलाइन व शराब अधिनियम के प्रावधानों को सख्ती से लागू करते हुए यह कदम उठाया गया है. समाहरणालय व अन्य विभागों के कई कर्मी भी कार्रवाई के रडार पर हैं, जो बीते वर्ष शराब पीते पकड़े गये थे.