मोतिहारी : अनुसूचित जाति-जनजाति के 59 पीड़ितों को अनुदान की राशि शीघ्र मिलेगी. इसके लिए विभागीय कार्रवाई पूरी कर ली गयी है और समिति ने अपनी स्वीकृति दे दी है. सोमवार को समाहरणालय स्थित डाॅ. राधाकृष्णन भवन के सभागार में हुई अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अनुश्रवण एवं सतर्कता समिति की बैठक में भुगतान करने की स्वीकृति दी गयी.
Advertisement
एससी-एसटी के पीड़ितों को शीघ्र मिलेगी अनुदान की राशि
मोतिहारी : अनुसूचित जाति-जनजाति के 59 पीड़ितों को अनुदान की राशि शीघ्र मिलेगी. इसके लिए विभागीय कार्रवाई पूरी कर ली गयी है और समिति ने अपनी स्वीकृति दे दी है. सोमवार को समाहरणालय स्थित डाॅ. राधाकृष्णन भवन के सभागार में हुई अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अनुश्रवण एवं सतर्कता समिति की बैठक में […]
वहीं अभी 27 मामलों के निबटारा में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में अत्याचार राहत अनुदान की स्वीकृति के अलावा पूर्व के बैठक की कार्रवाई का अनुपालन व महादलित टोलों के वास्तविक स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गयी और कई अहम निर्णय लिये गये. इस दौरान यह तथ्य उभर कर सामने आया कि पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देश के अनुरूप 13 प्रखंडों से महादलित टोलों में संपर्क पथ के निर्माण के लिए प्रस्ताव प्राप्त है, लेकिन भूमि की व्यवस्था नहीं होने से यह कार्य लंबित है.
डीएम रमण कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अंचलाधिकारियों को शीघ्र भूमि चिह्नित कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. वहीं महादलित विकास मिशन के तहत अंचलवार कुल 46 महादलित वर्क शेड का निर्माण कार्य प्रस्तावित है. इसके लिए भी अंचलाधिकारियों को भूमि चिह्नित करने का निर्देश दिया है.
इस दौरान कल्याण शाखा द्वारा संचालित हॉस्टल का निरीक्षण नियमित रूप से करने व विद्यार्थियों को सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को छात्रावास के भौतिक अवस्थितियों का समुचित संधारण करने का निर्देश दिया.
इस मौके पर उपविकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी,जिला कल्याण पदाधिकारी सुशील कुमार सिन्हा, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार के अलावा समिति के सदस्य धर्मनाथ पासवान, तपेश्वर बैठा, रामजन्म पासवान, गंगाराम व कुसुम देवी आदि मौजूद थे.
इन्हें मिलेगी अनुदान की राशि : राजी पासवान लखौरा, सत्येंद्र राम पकड़ीदयाल, सीताराम मांझी तुरकौलिया, प्रभा देवी पिपराकोठी, राजदेव मलिक ढाका, हरि राम रमगढ़वा, राजेश पासवान सुगौली, बालकेशी देवी घोड़ासहन, मीणा देवी मधुबन, मुकेश राम मधुबन, चंदा देवी निरैया, शंभु पासवान ढाका, मुंशी मालिक ढाका आदि को अनुदान की राशि मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement