24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरिसवा नदी के पानी की जांच कराने का अनुरोध

रक्सौल : सरिसवा नदी बचाओ आंदोलन के सदस्यों ने छठिया घाट से मौन जुलूस निकाल कर शहर भ्रमण करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर नदी के दूषित पानी को जांच कराने का आग्रह किया. साथ ही एक ज्ञापन देकर कहा गया कि नेपाल द्वारा नदी के किनारे कूड़ा डंप किया जा रहा है, जिससे नदी […]

रक्सौल : सरिसवा नदी बचाओ आंदोलन के सदस्यों ने छठिया घाट से मौन जुलूस निकाल कर शहर भ्रमण करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर नदी के दूषित पानी को जांच कराने का आग्रह किया. साथ ही एक ज्ञापन देकर कहा गया कि नेपाल द्वारा नदी के किनारे कूड़ा डंप किया जा रहा है, जिससे नदी की चौड़ाई काफी कम हो गयी है.

संस्था के अध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार सिन्हा ने एसडीओ से आग्रह किया कि वे अपने स्तर से इस पूरे मामले की जांच करते हुए डीएम को अवगत कराये, जिस पर एसडीओ अमित कुमार ने कहा कि नदी को अतिक्रमित किया जा रहा है. जिला पदाधिकारी से अनुमति लेकर वीरगंज सीडीओ से बात करेंगे. ज्ञात हो कि पिछले कई सालों से नेपाल द्वारा नदी में कूड़ा गिराया जा रहा है. इधर, सरिसवा नदी बचाओ आंदोलन संगठन द्वारा भी कई वर्षों से आंदोलन किया जा रहा है. बावजूद नेपाल सरकार द्वारा या भारत सरकार द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है.
मौन जुलूस में भरत प्रसाद गुप्त, मनीष दुबे, युवा सहयोग दल के सुमित कुमार, सुरेश कुमार, रजनीश प्रियदर्शी, दुर्गेश कुमार, राज वर्मा, गणेश झा, संजय जायसवाल, धनंजय श्रीवास्तव, संतोष कुमार, इ. जितेंद्र कुमार, गुड्डू सिंह, प्रवेश गुप्ता, नीरज कुशवाहा, अनमोल तिवारी, नंदनी कुमारी, अल्का कुमारी, मुकेश कुमार, रानी कुमारी, गुड़िया कुमारी, अरुण कुमार, अंकित मिश्रा, मनीष गिरि, पंकज कुमार, सूरज गुप्ता, संजय कुमार, हर्षित रौनियार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें