23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में घुस कर व्यवसायी के पुत्र की चाकू मार हत्या, भाई जख्मी

अरेराज के पहाड़पुर बाजार की घटना अरेराज/पहाड़पुर : अनुमंडल के पहाड़पुर बाजार में बुधवार की रात अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी चंद्रशेखर प्रसाद उर्फ बबलू प्रसाद के 15 वर्षीय पुत्र दिपांशु की चाकू मार कर हत्या कर दी. बचाने आये दो भाई घटना में जख्मी हो गये. घटनास्थल पहाड़पुर थाने से महज 200 गज की दूरी […]

अरेराज के पहाड़पुर बाजार की घटना

अरेराज/पहाड़पुर : अनुमंडल के पहाड़पुर बाजार में बुधवार की रात अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी चंद्रशेखर प्रसाद उर्फ बबलू प्रसाद के 15 वर्षीय पुत्र दिपांशु की चाकू मार कर हत्या कर दी. बचाने आये दो भाई घटना में जख्मी हो गये. घटनास्थल पहाड़पुर थाने से महज 200 गज की दूरी पर है. घटना से आक्रोशित लोगों ने पोस्टमार्टम के बाद सड़क पर शव रख कर प्रदर्शन किया.
विरोध में पहाड़पुर बाजार गुरुवार को बंद रहा. घटना का कारण रास्ता विवाद व बेतिया के व्यवसायी से लेन-देन बताया जा रहा है. दीपांशु गल्ला व्यवसायी का बड़ा पुत्र था, जो आठवीं में पढ़ता था. वहीं छोटा पुत्र प्रांजल 13 वर्ष जख्म हो गया. बताया जाता है कि अपराधी करीब आधा दर्जन की संख्याा में थे, जो घर के पीछे से घुसे थे.
बच्चे के कमरे में प्रवेश करते ही अपराधियों ने नशे की दवा कैफरीन सुंघाकर बेहोश करना चाहा. इस बीच, दीपांशु की नींद टूटी और वह अपराधियों से उलझ गया. इस दौरान दोनों भाइयों की नींद खुल गयी और वह भी अपराधियों से उलझने लगे. अपने मंसूबे में कामयाब न होते देख अपराधियों ने दीपांशु की चाकू मार दिया. बचाने आये छोटे भाई को भी चाकू मार जख्मी कर दिया. स्थानीय लोग दीपांशु व उसके भाई को अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने दीपांशु को मृत घोषित कर दिया. एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्र, डीएसपी ज्योति प्रकाश सहित अनुमंडल के सभी थाना पुलिस पहुंच जांच में जुटी है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.
छह पर प्राथमिकी, चार गिरफ्तार
जख्मी भाई प्रांजल के बयान पर पुलिस ने चार नामजद सहित दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें विवेक गिरि, बुलेट गिरि, उमेश गिरि व आलोक पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक विवेक नामक युवक फरार है, जिसकी खोज में छापेमारी की जा रही है. घटना में चांदसी नामक व्यक्ति के साथ रास्ता विवाद व बेतिया के एक व्यवसायी से लेन-देन का विवाद सामने आया है. डीएसपी ज्योति प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
आक्रोशित लोगों ने शव के साथ जाम की सड़क
अरेराज/पहाड़पुर : गल्ला व्यवसायी पुत्र हत्याकांड से आक्रोशित पहाड़पुर बाजार के व्यवसायियों ने गुरुवार को दिनभर दुकानें बंद कर शव को सड़क पर रख कर मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जाम में महिलाओं की संख्या अधिक थी, जो घटना के खुलासा व व्यवसायियों के सुरक्षा की मांग कर रहे थे.
डीएसपी ज्योति प्रकाश के हस्तक्षेप व व कार्रवाई के आश्वासन बाद जाम समाप्त हुआ. दुकानदारों का आरोप था कि सूचना के बाद भी स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है, जिससे अपराधी का मनोबल बढ़ जाता है. वहीं, पीड़ित व्यवसायी परिवार की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनाती की मांग कर रहे थे. व्यवसायियों ने कहा कि दो माह पहले अपराधियों ने बाजार में खुला प्रदर्शन किया. बावजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही. डीएसपी श्री प्रकाश ने पीड़ित व्यवसायी परिवार को पूरी सुरक्षा देने का अश्वासन दिया. इधर, विधायक राजू तिवारी ने परिजनों से मिल ढाढ़स बंधाया और कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें