अनुमंडल कार्यालय में थानाध्यक्षों के साथ डीएसपी ने की क्राइम मीटिंग
Advertisement
आरोपितों को 15 दिन में करें गिरफ्तार
अनुमंडल कार्यालय में थानाध्यक्षों के साथ डीएसपी ने की क्राइम मीटिंग अरेराज : गंभीर कांडों के आरोपितों को 15 दिनों के अंदर गिरफ्तार करें. गिरफ्तारीं नहीं होने पर पर्चा चिपकायें. ऐसे मामलों में शिथिलता बरतनेवाले थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग को संबोधित […]
अरेराज : गंभीर कांडों के आरोपितों को 15 दिनों के अंदर गिरफ्तार करें. गिरफ्तारीं नहीं होने पर पर्चा चिपकायें. ऐसे मामलों में शिथिलता बरतनेवाले थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
उक्त बातें अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग को संबोधित करते हुए डीएसपी ज्योति प्रकाश ने कही. उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन एक आरोपित की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. गुंडा पंजी में दर्ज नामित अपराधियों से थाना में हाजिरी लगवाते हुये पैनी नजर रखे. वाहन जांच, कांडों के निबटारा में तेजी लाने, बैंक, सीएसपी, पेट्रोल पंप आदि स्थानों पर प्रतिदिन गश्ती करें. पहाड़पुर थानाध्यक्ष को बाइक चोरी की घटना का जल्द उद्भेदन करने का निर्देश दिया.
वही दहेज हत्या केस में जल्द गिरफ्तारी का निर्देश हरसिद्धि थानाध्यक्ष को दिया गया. इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर राणा रणविजय, गोविंदगंज मधुरेंद्र कुमार, ओपी सुनील कुमार, संग्रामपुर महेंद्र कुमार, मलाही मिथलेश कुमार, पहाड़पुर अनुज कुमार सिंह सहित उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement