मोतिहारी : डीएम के निर्देश पर सोमवार को डीइओ कार्यालय सहित सभी डीपीओ कार्यालय की उपस्थिति पंजी की जांच की. जांच में कई लिपिक अनुपस्थित मिले. कुछ सीएल में थे, तो कुछ विलंब से कार्यालय पहुंचे. डीइओ प्रभात कुमार पंकज ने बताया कि डीपीओ स्थपना कार्यालय के दो लिपिक व दो आदेशपाल अनुपस्थित थी.
वही डीपीओ लेखा योजना में दो लिपिक व एक आदेशपाल अनुपस्थित मिले, जबकि साक्षरता में एक लिपिक अनुपस्थित थे. डीइओ ने बताया कि एसएसए कार्यालय में 10.10 बजे तक 23 कर्मी अनुपस्थित थे. डीइओ ने बताया कुछ कर्मी विलम्ब से कार्यालय पहुंचे हैं. सभी अनुपस्थित कर्मियों से जवाब-तलब किया जायेगा.