मधुबन : सीएसपी संचालकों, माइक्रो फाइनेंस व बंधन बैंक कर्मियों से लूट की घटना पर नकेल कसने के लिए थाना क्षेत्र के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों, सीएसपी संचालकों, बंधन बैंक के कर्मियों व भारत माइक्रो फाइनेंस के व्यवस्थापकों के साथ थानाध्यक्ष अमित कुमार ने मंगलवार को स्थानीय थाना परिसर में बैठक की.
बैठक में सभी बैंक कर्मियों को निर्देश दिया कि वे बैंक से राशि निकासी या जमा करने जाने के पूर्व पुलिस को सूचना अवश्य उपलब्ध कराये. इस दौरान पुलिस बैंकर्स को स्काॅट कर बैंकों तक पहुंचाने व बैंक घर तक सुरक्षित पहुंचाने का काम करेगी.
इसके साथ ही स्वयं सहायता समूहों से राशि वसूली के दौरान आने -जाने वाले माइक्रो फाइनेंस व बंधन बैंक कर्मियों भी सावधानी बरतने व पुलिस को सूचना देकर आने-जाने का निर्देश दिया. शाखा प्रबंधकों को भी बैंक के आसपास व बैंक अंदर संदिग्धों पर विशेष नजर रखने का साथ संदिग्धों के दिखे जाने पर अविलंब पुलिस को सूचित करने को कहा.
इस मौके पर सीबीआई शाखा प्रबंधक अंगद कुमार यादव, एसबीआई के शाखा प्रबंधक चंद्रभूषण कुमार, ग्रामीण बैंक भेलवा के शाखा प्रबंधक सुबोध झा, सीएसपी संचालक अरविंद कुमार झा, श्यामकिशोर सिंह, मुकेश सिंह, प्रेमचंद कुमार, नगीना कुमार सिंह, रामलीला साह, रंजीत कुमार यादव, कन्हैया कुमार समेत ग्रामीण बैंक भेलवा, गुरमिया के शाखा प्रबंधकों, बंधन बैंक व माइक्रो फाइनेंस, जीविका समूह के कर्मी मौजूद थे.