28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर साहब आकर चले गये पता नहीं चला

साढ़े दस बजे तक अस्पताल में चिकित्सक रहते हैं नदारद ओपीडी में तीन चिकित्सकों को किया गया है प्रतिनियुक्त अरेराज : रेफरल अस्पताल में इन दिनों मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है. करीब तीन लाख की आबादी इस अस्पताल पर आश्रित है. लेकिन यहां सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिलेगा. इस भीषण गर्मी […]

साढ़े दस बजे तक अस्पताल में चिकित्सक रहते हैं नदारद

ओपीडी में तीन चिकित्सकों को किया गया है प्रतिनियुक्त
अरेराज : रेफरल अस्पताल में इन दिनों मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है. करीब तीन लाख की आबादी इस अस्पताल पर आश्रित है. लेकिन यहां सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिलेगा. इस भीषण गर्मी में ग्रामीण इलाके से रोजाना सैकड़ों मरीज पहुंचते हैं, लेकिन यहां आने पर बैरंग लौटना पड़ता है. इस कुव्यवस्था से नाराज मरीजों में आक्रोश है.
बताया जाता है कि साढ़े दस बजे तक चिकित्सक नदारद रहते हैं. बीमारी से परेशान रोगी को लेकर अभिभावक चिकित्सक के इंतजार में सुबह सात बजे से लाइन में लग जाते हैं, लेकिन साढ़े दस बजे तक ओपीडी में कोई चिकित्सक नहीं आते हैं. कर्मियों व मरीजों ने बताया कि पूछने पर पता चलता है कि दस बजे तक ओपीडी में डॉक्टर साहब नहीं आये हैं. वही बारह बजे जाने पर पता चलता है कि डॉक्टर साहब चले भी गये.
चटिया चिंतामपुर से आयी सकीना खातून ने बताया कि रोजा होने व अधिक गर्मी के कारण सोमवार की सुबह साढ़े सात बजे से अस्पताल में बीमार बेटी को दिखाने आयी हूं. बेटी बुखार से तड़प रही है. साढ़े दस बज गये हैं, लेकिन ओपीडी में कोई डॉक्टर नहीं है. वही सरस्वती देवी, रेणु देवी, नीरू देवी, निर्मला कुमारी सहित दर्जनों मरीज ने बताया कि सुबह आठ बजे से पर्ची कटाकर लाइन में खड़ी हूं. करीब 11 बजे ओपीडी में महज एक डॉक्टर साहब आये हैं.
इधर, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि ओपीडी में चिकित्सक का समय से उपस्थित होकर मरीजों का इलाज नहीं करना गंभीर मामला है. समय से उपस्थित नहीं होनेवाले चिकित्सक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें