मोतिहारी : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश का उल्लंघन करने व स्वास्थ्य विभाग के मानक के खिलाफ संचालित हो रहे नर्सिंग होम के खिलाफ विभागीय निर्देश पर तीसरे दिन सोमवार को छापेमारी जारी रही. छापेमारी बंजरिया, सुगौली और तुरकौलिया में की गयी. इस दौरान करीब आधा दर्जन नर्सिंग होम सील की गयी.
टीम में डाॅ सुनील कुमार, डाॅ मनीष कुमार, सहायक देवेंद्र सिंह, अर्पण कुमार के अलावा दंडाधिकारी के रूप में शोभा राज शामिल थी. डाॅ सुनील ने बताया कि बंजरिया पंडाल के पास जमाल हॉस्पिटल, स्टेशन रोडा सुगौली में डाॅ समीर सिन्हा, श्याम मेमोरियल अस्पताल, मंसूर चिकित्सा केंद्र, तुरकौलिया में डाॅ एचएल सिंह नर्सिंग होम आदि सील की गयी.
इधर, अरेराज रोड स्थित गुलजार पैथोलॉजी सेंटर व सदर अस्पताल चौक स्थित ओम साई जांच घर को सील की है. विभाग के अनुसार छापेमारी चिह्नित जांच घरों के खिलाफ आगे भी जारी रहेगी.