सुगौली : नगर के सुगौली बाजार, देवान चौक में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालवालों ने मिलकर विवाहिता को मार डाला. जानकारी के अनुसार मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के बलुआ टाल, आजाद नगर निवासी अख्तरी बेगम व कमरुलहोदा की पुत्री नीलोफर खातून की शादी दस वर्ष पूर्व देवान चौक निवासी मो नेयाज के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति नेयाज के अलावे मो इस्लाम, मो रेयाज, मो मेराज, सोना खातून, मो कलाम, मो सोनू दहेज की मांग करते थे.
मायकेवाले दहेज राशि व सामग्री देने में असमर्थ थे. दहेज नहीं मिलने से ससुरालवालों ने विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उसके बाद पीड़िता ने आपबीती अपनी मां को सुनाई. उक्त घटना को लेकर मृतिका मि मां अख्तरी बेगम ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार मंगलवार की साम ससुरालवालों ने फोन पर बताया कि आपकी पुत्री नीलोफर खातून की तबीयत खराब है.
उसे अस्पताल ले जा रहे है. सूचना पर जब हमलोग बेटी के ससुराल पहुंचे. तो ससुराल वाले मेरी बेटी की हत्या कर घर के चौकी पर छोड़ सभी भाग गए थे. मृतका की मां ने कहा कि पुत्री की शादी करने के बाद से ही ससुरालवालों द्वारा दहेज के रूप में सामग्री का मांग कर रहे थे. दहेज की राशि के साथ अन्य सामग्री देने में असर्मथ थे. दहेजलोभियों की मांग पूरी नहीं होने पर उनलोंगो ने मिलकर पुत्री को मार डाला.
घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही थाना प्रभारी सुरेन्द्र मिश्रा पुलिसबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई. इस बाबत थाना प्रभारी श्री मिश्रा ने बताया कि मामले मे थाना कांड संख्या 178/19 दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.