11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालीमपुर में नौ सिलेंडर विस्फोट 29 घर जले, तीन लोग झुलसे

मधुबन : थाना क्षेत्र के तालिमपुर पंचायत के पश्चिमी टोला वार्ड नम्बर तीन व चार में सोमवार को हुई भीषण आगलगी में 29 घर जलकर राख हो गये.तीन लोग झूलस गये हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 50 लाख की संपत्ति खाक होने की संभावना है.आग लगने के दौरान रखा […]

मधुबन : थाना क्षेत्र के तालिमपुर पंचायत के पश्चिमी टोला वार्ड नम्बर तीन व चार में सोमवार को हुई भीषण आगलगी में 29 घर जलकर राख हो गये.तीन लोग झूलस गये हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 50 लाख की संपत्ति खाक होने की संभावना है.आग लगने के दौरान रखा गया सिलेंडर नौ सिलेंडर भी अधिक गर्मी के कारण विस्फोट कर गया जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. लोग अपना-अपना सिलेंडर घरों से निकाल कर भागने लगे. आग कैसे लगी अब तक यह स्पष्ट नही हो पाया है. घटना में तीन घरो में होने वाली शादी के लिए रखा गया सामान भी खाक हो गया.

जानकारी के अनुसार प्रभु प्रसाद के घर से अचानक आग की चिंगारी निकली और लपटें के साथ तेजी से बढ़ने लगी. लोग आग को अपने काबू में करते तब तक भोला कुशवाहा, महादेव कुशवाहा, मुन्ना प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, शंभू प्रसाद, प्रभु प्रसाद,दीलीप प्रसाद, कैलाश प्रसाद, रामदेव प्रसाद, शिवशंकर प्रसाद, हरिहर प्रसाद, जीतेंद्र प्रसाद, रवीन्द्र प्रसाद,रूदल प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, नूर मोहम्मद अंसारी, रामेश्वर प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, उमेश प्रसाद, अशोक कुमार, राकेश कुमार, बबलू कुमार, रमेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, गुड्डू कुमार, चंदन कुमार व भाग्यनारायण प्रसाद के घर जलकर राख हो गया. इन घरों में रखे सभी सामान भी खाक हो गये .
घटना की सूचना पर मधुबन, पकड़ीदयाल, चकिया से छह फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिली. घटना में तीन लोग रवीन्द्र पाल, भोला मिया व अजीर अंसारी बूरी तरह से झूलस गये हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं रूदल प्रसाद के लड़के, दीलीप प्रसाद की लड़की व महेंद्र प्रसाद के लड़के की शादी के लिये रखे सभी सामान जलकर राख हो गया.
पीड़ित परिवारों में चीख पुकार मच गयी है. घटना की सूचना शिवहर सांसद रमा देवी, सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, शिवहर के राजद प्रत्याशी सैयद फैसल अली, पूर्व विधायक शिवजी राय,सीओ राकेश रंजन, थानाध्यक्ष अमित कुमार,मुखिया बीशू साह,उमेश चंद्र श्रीकांता, वार्ड सदस्य विनय कुशवाहा, चुन्नू सिंह, राजेश यादव आदि ने पहुंचकर पीड़ित परिवार का हाल चाल लिया. मुखिया बीशू साह ने बताया कि फिलहाल वे पीड़ितों परिवारों के लिये भोजन की व्यवस्था करा रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें