गोविंदगंज : मलाही बाजार स्थित एक कमरे से पुलिस ने सोमवार की दोपहर युवक-युवती को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया. पकड़ा गया युवक मलाही बाजार का अभिषेक कुमार है. कमरे में युवक-युवती को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़ कर थाने ले गई. मामले में आवेदन दिया गया है.
मामले की गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया में जुटी है. वही युवती को परिजन को सौंप दिया. पुलिस के मुताबिक उक्त युवक अन्य कांडों का भी आरोपी बताया गया. पुष्टि थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने की.