मोतिहारी : चकिया पुलिस ने गैंगस्टर संतोष झा हत्याकांड में फरार बाल बंदी के सगे भाई नवील अख्तर को हिरासत में लेकर सीतामढ़ी पुलिस को सौंप दी है. पुलिस को शक है कि नवील भी हत्या की साजिश में शामिल है. सीतामढ़ी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि बाल बंदी ने भाई के बीमार होने का बहाना बना किशोर न्यायालय में छुट्टी के लिए आवेदन दिया.नवील ने किशोर न्यायालय में पहुंच कर आवेदन पर जमानतदार के तौर पर हस्ताक्षर किया था.
साथ ही रिमांड होम में बंदी के छुट्टी जाने से संबंधित एक रजिस्टर पर भी नवील का हस्ताक्षर है. पुलिस का कहना है कि नवील को पता था कि उसका भाई बीमारी का बहाना बना रिमांड होम से छुट्टी ले रहा है. इससे साफ होता है कि उसको इस बात की भी जानकारी होगी कि उसका भाई किस कारण झूठा आवेदन देकर छुट्टी ले रहा है. बताते चले कि बुधवार को फरार बाल बंदी के पिता से पुलिस ने चकिया थाना में घंटो पूछताछ की थी. उसने पुत्र के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी. कहा कि वह क्या करता है, कहा जाता है, इसकी जानकारी हमलोगों को नहीं है. चकिया थाना में उसके खिलाफ कांड संख्या 22/18 दर्ज है.