Advertisement
मोतिहारी : पटना निवासी आवास सहायक पर हमला
मोतिहारी : मुफस्सिल थाने की कटहां पंचायत के लोकनाथपुर वार्ड दो में सरकारी योजनाओं का निरीक्षण करने गये ग्रामीण आवास सहायक नवीन कुमार पर जानलेवा हमला किया गया. उनसे सरकारी फाइलें छीन कर फाड़ दी गयीं. गले में गमछा फंसा जान लेने की कोशिश की गयी. घटना शुक्रवार की बतायी जा रही है. नवीन पटना […]
मोतिहारी : मुफस्सिल थाने की कटहां पंचायत के लोकनाथपुर वार्ड दो में सरकारी योजनाओं का निरीक्षण करने गये ग्रामीण आवास सहायक नवीन कुमार पर जानलेवा हमला किया गया. उनसे सरकारी फाइलें छीन कर फाड़ दी गयीं. गले में गमछा फंसा जान लेने की कोशिश की गयी. घटना शुक्रवार की बतायी जा रही है. नवीन पटना के न्यू मैनपुरा के रहनेवाले हैं. मोतिहारी सदर प्रखंड की ग्राम पंचायत राज कटहां में ग्रामीण आवास सहायक के पद पर कार्यरत हैं. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
घटना को लेकर उन्होंने सदर बीडीओ इंदू बाला सिंह को आवेदन दिया है. उन्होंने कटहां के मुखियापुत्र मनोज कुमार यादव व उसके सहयोगियों पर हत्या की नीयत से हमला करने का आरोप लगाया गया है. उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से संबंधित कार्यों का निरीक्षण करने गये थे.
इस दौरान मुखियापुत्र अपने सहयोगियों के साथ आकर गाली-गलौज करने लगे. हाथ से सरकारी योजनाओं से संबंधित फाइल छीन कर फाड़ दी गयी. धमकी दी गयी कि मेरी इजाजत के बिना पंचायत में आया तो जान से मार दूंगा. उनको बताया कि बीडीओ के आदेश पर पंचायत में काम कर रहा हूं. इतना सुनने के बाद मुखियापुत्र आक्रोशित हो गये. उन्होंने पहले बेरहमी से पीट अधमरा कर दिया.
उसके बाद गले में गमछा फंसा हत्या का प्रयास किया गया. बेहोशी की हालत में छोड़ सभी फरार हो गये. होश में आने पर बाद मैंने प्रखंड कार्यालय पहुंच पदाधिकारी व कर्मियों को घटना की जानकारी दी. कर्मियों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इधर थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जायेगी.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
आवास सहायक नवीन कुमार के साथ मारपीट की सूचना मिली है. उन्होंने कार्यालय आकर खुद इसकी शिकायत की है. मारपीट का आरोप मुखियापुत्र पर लगाया गया है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गयी है. उनके आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.
इंदू बाला सिंह, बीडीओ सदर प्रखंड
ग्रामीण आवास सहायक नवीन कुमार का आरोप गलत है. उनके द्वारा लोकनाथपुर में शौचालय राशि भुगतान के लिए तीन हजार रुपये रिश्वत मांगी जा रही थी. इससे नाराज ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया. सूचना मिलने पर लोकनाथपुर पहुंच बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. उनका आरोप निराधार है.
मनोज कुमार यादव, मुखियापुत्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement