Advertisement
मोतिहारी : शौचालय की टंकी में गिरे व्यक्ति को निकालने गये थे, दम घुटने से छह की गयी जान
अस्पताल में डॉक्टर के नहीं रहने पर हंगामा मोतिहारी : बनकटवा प्रखंड के जीतपुर में गुरुवार को शौचालय की निर्माणाधीन टंकी में दम घुटने से छह लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं. बचाने आये एक पड़ोसी की भी मौत हो गयी. शौचालय का स्लैब उठाने के […]
अस्पताल में डॉक्टर के नहीं रहने पर हंगामा
मोतिहारी : बनकटवा प्रखंड के जीतपुर में गुरुवार को शौचालय की निर्माणाधीन टंकी में दम घुटने से छह लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं. बचाने आये एक पड़ोसी की भी मौत हो गयी.
शौचालय का स्लैब उठाने के क्रम में यह घटना हुई. टंकी से सभी को निकालने के बाद लोग उन्हें छौड़ादानों पीएचसी ले गये. वहां डॉक्टर के नहीं रहने पर गुस्साये लोगों ने जमकर हंगामा, आगजनी व तोड़फोड़ की. रोड़ेबाजी में सिकरहना के डीएसपी घायल हो गये. करीब तीन घंटे तक छौड़ादानों बाजार में अफरा-तफरी का माहौल रहा. डॉक्टरों के अनुसार, सभी की मौत दम घुटने के कारण हुई. जीतपुर वार्ड नंबर 13 निवासी मोहन राज महतो अपने घर में शौचालय का स्लैब खोल रहे थे.
इस दौरान वह अपना संतुलन खो बैठे और टंकी में गिर गये. मोहन को बचाने सीढ़ी लगाकर टंकी में उतरे उनके पिता राजेंद्र महतो भी बाहर नहीं निकल सके. इस तरह राजेंद्र के पुत्र दिनेश महतो, दिनेश की पत्नी बचनी देवी, पन्ना लाल के पुत्र सचीन महतो, दिनेश महतो के पुत्र अनुथोनी महतो उर्फ बसंत भी टंकी में बारी-बारी से उतरते गये, लेकिन कोई जीवित बाहर नहीं निकला. पड़ोसी सरोज कुमार मुखिया भी टंकी में उतरे, लेकिन उन्होंने भी दम तोड़ दिया.
रोड़ेबाजी में डीएसपी सहित कई लोग हुए घायल
पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को बाहर निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां डॉक्टर के नहीं पर लोगों ने हंगामा किया. इस दौरान रोड़ेबाजी भी हुई जिसमें डीएसपी आलोक कुमार सहित कई लोग घायल हो गये. पत्थर डीएसपी के सिर में लगा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस की गाड़ी से सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया.
मृतक के आश्रितों को मिले चार-चार लाख
मौके पर अधिकारियों की टीम को भेजा गया. स्थिति के आकलन के बाद अधिकारियों ने तत्काल चार-चार लाख रुपये की सहायता मृतक के आश्रितों को दी. डीएम रमन कुमार ने बताया कि घटना दुखद है. डॉक्टरों की लापरवाही की बात सामने आयी है. एसडीओ व सिविल सर्जन को जांच कर 24 घंटे में प्रतिवेदन देने का आदेश दिया गया है. प्रतिवेदन मिलने के साथ दोषी खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.जीतपुर गांव में चारों तरफ जहां सन्नाटा पसरा हुआ था. घटना के बाद गांव के सात सौ घरों में चूल्हे नहीं जले. एक घर के पांच सदस्यों की मौत से गांव के लोग भी मर्माहत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement