17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में निर्माणाधीन शौचालय की टंकी में दम घुटने से छह लोग मरे

मोतिहारी : बनकटवा प्रखंड के जीतपुर में गुरुवार की सुबह शौचालय की निर्माणाधीन टंकी में गिरने से छह लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं. बचाने आये एक पड़ोसी की भी मौत हो गयी. निर्माणाधीन शौचालय का स्लैब उठाने के क्रम में यह घटना हुई. शौचालय […]

मोतिहारी : बनकटवा प्रखंड के जीतपुर में गुरुवार की सुबह शौचालय की निर्माणाधीन टंकी में गिरने से छह लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं. बचाने आये एक पड़ोसी की भी मौत हो गयी. निर्माणाधीन शौचालय का स्लैब उठाने के क्रम में यह घटना हुई. शौचालय की टंकी से सभी को निकालने के बाद लोग उन्हें छौड़ादानों पीएचसी ले गये. वहां चिकित्सकों के नहीं रहने पर गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा, आगजनी व तोड़फोड़ की.

मोतिहारी में निर्माणाधीन…
लोगों की रोड़ेबाजी में सिकरहना डीएसपी घायल हो गये. करीब तीन घंटे तक छौड़ादानों बाजार में अफरा-तफरी का माहौल रहा. चिकित्सको के अनुसार, सभी की मौत दम घुटने के कारण हुई.
मिली जानकारी के अनुसार, जीतपुर वार्ड नम्बर-13 निवासी मोहन राज महतो अपने घर में निर्माणाधीन शौचालय का स्लैब खोल रहे थे. इस दौरान वह अपना संतुलन खो बैठे और टंकी में गिर गये. मोहन को बचाने सीढ़ी लगाकर टंकी में उतरे उनके पिता राजेंद्र महतो भी बाहर नही निकल सके. इस तरह राजेंद्र के पुत्र दिनेश महतो, दिनेश की पत्नी बच्चनी देवी, पन्ना लाल के पुत्र सचीन महतो, दिनेश महतो के पुत्र अनुथोनी महतो उर्फ बसंत भी सीढ़ी से टंकी में उतरे, लेकिन कोई जीवित बाहर नहीं निकला. खबर सुन पड़ोसी सरोज कुमार मुखिया भी सीढ़ी से सभी को बचाने टंकी में उतरे, लेकिन उन्होंने भी दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची जीतना थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को बाहर निकाला और छौड़ादानों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां चिकित्सकों के नही पर लोगों ने हंगामा किया. इस दौरान रोड़ेबाजी भी हुई जिसमें डीएसपी आलोक कुमार सहित कई घायल हो गये. पत्थर डीएसपी के सिर में लगी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस की गाड़ी से शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें