27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदमाशों ने बाइक सवार को मारी ठोकर, घेरा तो तान दी पिस्तौल

ग्रामीणों ने बदमाशों को खदेड़ कर पकड़ा, जमकर की धुनाई पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों को दबोचा, बाइक व पिस्टल जब्त अमर छतौनी व दूसरा है बढ़ई टोला का रहनेवाला मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के पटखौलिया गांव से हथियार के साथ दो बदमाश पकड़े गये. दोनों पकड़ीदयाल से मधुबनीघाट होते हुए शहर आ रहे […]

ग्रामीणों ने बदमाशों को खदेड़

कर पकड़ा, जमकर की धुनाई
पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों को दबोचा, बाइक व पिस्टल जब्त
अमर छतौनी व दूसरा है बढ़ई टोला का रहनेवाला
मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के पटखौलिया गांव से हथियार के साथ दो बदमाश पकड़े गये. दोनों पकड़ीदयाल से मधुबनीघाट होते हुए शहर आ रहे थे. इस दौरान पटखौलिया के प्रभु महतो की बाइक में ठोकर मार दी. ग्रामीणों ने पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने कमर से पिस्टल निकाल ग्रामीणों पर तान दिया. ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए दोनों बदमाशों को खदेड़ कर पकड़ लिया. उनकी जमकर धुनाई की. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद, दारोगा मनोज कुमार व जमादार सुधेश्वर प्रसाद यादव ने काफी मशक्कत के बाद दोनों बदमाशों को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया, उसके बाद पुलिस की अभिरक्षा में दोनों को थाना लाया गया.
गिरफ्तार बदमाशों में अमर छतौनी का विकास सिंह व छतौनी बढ़ई टोला का मुकुल शर्मा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों के पास से एक देसी पिस्टल व बाइक बरामद हुआ है. पूछताछ में दोनों ने बताया है कि मंगलवार की सुबह बाइक से शिकारगंज अपने दोस्त से मिलने गये थे. पकड़ीदयाल से मधुबनीघाट होते हुए वापस आ रहे थे. हथियार के संबंध में दोनों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पटखौलिया के प्रभु महतो के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. फिलहाल दोनों से पूछताछ चल रही है. उनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें