19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी सेंट्रल जेल की तीसरी मंजिल से कैदी ने लगायी छलांग, मौत

मोतिहारी : सेंट्रल जेल मोतिहारी में शनिवार की शाम एक विचाराधीन बंदी ने तीन मंजिले वार्ड के बरामदे से छलांग लगा आत्महत्या कर ली. वह 19 नंबर वार्ड के तीसरे तल्ले पर चढ़ा और ऊपर से छलांग लगा दी. जेल अधीक्षक मनोज कुमार ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. […]

मोतिहारी : सेंट्रल जेल मोतिहारी में शनिवार की शाम एक विचाराधीन बंदी ने तीन मंजिले वार्ड के बरामदे से छलांग लगा आत्महत्या कर ली. वह 19 नंबर वार्ड के तीसरे तल्ले पर चढ़ा और ऊपर से छलांग लगा दी. जेल अधीक्षक मनोज कुमार ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मृतक रामगढ़वा थाने के आमोदेई गांव का 27 वर्षीय मो सत्तार अंसारी है. वह अपनी पत्नी आमना खातून की हत्या के आरोप में जेल में बंद था. जेल अधीक्षक ने बताया कि सत्तार को 22 अप्रैल को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा था.

शनिवार शाम करीब पांच बजे उसने तीसरे तल्ले के बरादमे से आत्महत्या के इरादे से छलांग लगा दी. उसकी मौत जेल के अंदर ही हो गयी. इधर सदर अस्पताल में शव आने पर नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार, पुलिस कैम्प प्रभारी भरत राय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी जांच के लिए पहुंचे. इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है. बताया जाता है कि पत्नी की हत्या के बाद सत्तार का मानसिक स्थिति ठीक नहीं था.

पत्नी की हत्या कर खुद काट लिया था गला

सत्तार अंसारी की शादी पहाड़पुर के सिसवा कान्ही टोला निवासी आमना खातून के साथ हुई थी. उसने ससुराल में ही आमना की रॉड से मार हत्या करने के बाद ब्लेड से खुद का गला काट आत्महत्या का प्रयास भी किया था. यह घटना 19 अप्रैल, 2018 की है. पहाड़पुर थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला ने बताया कि सत्तार को शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चार दिनों तक इलाज के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. सत्तार के विरूद्ध उसकी सास मरियम खातून ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें