मोतिहारी : अरेराज-मोतिहारी मुख्य मार्ग के मटियरिया पीपल चौक के समीप अपनी ससुराल जा रहे दो युवकों की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गयी. पुलिस ने मृतक तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बहुरूपिया निवासी बाबूराम राम की कमर से एक 315 बोर की एक देसी कट्टा बरामद किया था. पुलिस कई थानाें से संपर्क कर बाबूराम की आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.
वहीं 18 वर्षीय राहुल कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसवरिया निवासी है, जो रविवार को मामा के घर आया था. बाबूराम ने अपनी ससुराल जाने की बात कहा, उस पर बाबूराम अपने गांव के उपेंद्र राम की ग्लैमर बाइक लेकर पत्नी से मिलने पहाड़पुर थाना क्षेत्र के लौकहा पकड़िया निवासी रामलाल राम के यहां जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में मटियरिया पीपल चौक के समीप बाइक ट्रक से टकरा गयी. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी.
जेसीबी की चपेट में आने से वृद्ध की मौत : मुंगेर. सदर प्रखंड कार्यालय के समीप बिजली पोल ढुलाई में लगे जेसीबी की चपेट में आने से सोमवार को एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर गांव का रहनेवाला 80 वर्षीय कपिलदेव यादव था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया