बैलेंस चेक कराने पर हुई हेराफेरी की जानकारी
कोटवा (पूचं) : बैंक अब पेपरलेस कारोबार ही नहीं कर रहे, बल्कि उसके कर्मी गरीबों को कैशलेस कर रहे हैं. जिस बैंक में लोग अपनी गाढ़ी कमाई को सुरक्षित रखते हैं, वह बैंक ही लोगों को चूना लगाने लगे, तो सोचिए क्या होगा?
ऐसा ही एक मामला भारतीय स्टेट बैंक से संचालित सीएसपी केंद्र, डुमरा में उजागर हुआ है. गरीबों की गाढ़ी कमाई अवैध तरीके से निकासी कर ली गयी है. ऐसे कई लोग हैं, जो अपनी लड़की की शादी के लिए रुपये रखे थे. किसी की वृद्धावस्था पेंशन, बच्चों की साइकिल-पोशाक की राशि सीएसपी संचालक ने खाते से उड़ा ली. यह खेल एक साल से चल रहा था. इसकी शिकायत बैंक मैनेजर से की गयी थी. उस समय बैंक अधिकारी ने सीएसपी संचालक से बात कर मामले को रफा कर दिया. डेढ़ माह से सीएसपी संचालक केंद्र बंद कर फरार है. अब तक जो बात सामने आयी है, वह चौंकाने वाली है. सीएसपी में चार हजार से अधिक खाते हैं.
इनमें कोटवा के अलावा आसपास के प्रखंडों के भी खाते हैं. जानकारों की मानें, तो एक करोड़ की राशि को फर्जी तरीके से निकाला गया है. प्रतिदिन खाताधारक बंद पड़े सीएसपी पर आ रहे हैं. जब बैंक में बैलेंस चेक करा रहे हैं, तब उन्हें खाते से हेराफेरी की जानकारी मिल रही है.