डुमरियाघाट : लंबे अंतराल बाद पुलिस को पशु तस्करी पर रोक लगाने में सफलता हाथ लगी है. इस कड़ी में पुलिस ने नेशनल हाइवे-28 पथ पर पिपराकोठी से गोपालगंज जाने वाली लेन में दुबौली बांध के समीप से मंगलवार देर रात ट्रक पर लदे 104 मवेशियों को जब्त किया है.
वहीं मौके से तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए सभी मवेशी भैसं का बच्चा (पाड़ा) है. पकड़े गए तीनों तस्कर उतर प्रदेश के शामली जिले के भवन थाना अंतर्गत जलालाबाद गांव का अलीहसन, मुरादाबाद जिले के मुंडापांडा थाना अंतर्गत सरकड़ा खास गांव का गुलवेज है. वहीं तीसरा कारोबारी मुंडा पांडा थाना के नरखेडा गांव का रहने वाला जावेद आलम है.
पुलिस ने ट्रक संख्या-यूपी78सिटी/1585 के अंदर से छुपाकर रखे गये 104 भैंस का बच्चा बरामद किया है. इसके अलावा आठ भैंस का बच्चा मरा हुआ था.
तस्करों ने मवेशियों को ट्रक में दो तल बना कर रखा था, जो तिरपाल से ढंका हुआ था. मालूम हो की पुलिस टीम हाइवे सड़क पर रात्रि गश्ती कर रही थी. इसी दौरान पिपराकोठी के तरफ से ट्रक आता हुआ दिखा, जहां पुलिस ने शक के आधार पर ट्रक रोक जांच की तो उसमें मवेशी निकले.
तस्करों ने पुलिस को बताया की वे मवेशी मुजफ्फरपुर जिले के कोरलहिया बाजार से लेकर यूपी के जुबेरगंज जा रहे थे. थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि पकड़े गए मवेशियों को जीवधारा स्थित मवेशी फाटक को सौंप दिया गया है. पकड़े गए तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कार्रवाई में सअनि अनमोल यादव व पुलिस बल शामिल थे.