कोटवा : थाना क्षेत्र के चिउंटाहा गांव में बम विस्फोट में तीन लोग घायल गये. घायलों में राजू महतो व शिवनाथ महतो को शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जबकि तीसरा घायल कही छुप कर अपना इलाज करवा रहा है. सूचना के बाद थानाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा घटना स्थल पहुंच छानबीन की, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस के सामने अपनी जुबान नहीं खोली. घटना गुरूवार शाम की बतायी जा रही है.
सदर डीएसपी मुरली मनोहर मांझी ने बताया कि घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी जुटायी जा रही है. कहा कि चिउंटाहा के ग्रामीण घटना के संबंध में कुछ नहीं बता रहे. बताया जाता है कि तीन युवक किसी घटना को अंजाम देने के लिए झाड़ी में छुप कर बम बना रहे थे. इस दौरान बम विस्फोट कर गया, जिसमें तीनो युवक घायल हो गये. बम से राजू महतो के दोनों पैर व पेट में गंभीर जख्म है. वहीं शिवनाथ महतो के आंख व शरीर के कई हिस्सों में बम के झींटे लगे है.
वहीं तीसरे को मामूली जख्म है. स्थानीय स्तर पर उसका इलाज चल रहा है. सूत्रों की माने तो घायल एक युवक का संबंध आपराधिक गिरोह से है, जो बम बनाने में माहिर बताया जा रहा है. पुलिस घायलों की तलाश के साथ घटना से जुड़ी तमाम बिन्दुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि तीनों युवक को बम बनाने के लिए किसने कहा था. किस जगह बम विस्फोट करने का प्लान था.