27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में 2017 मैट्रिक की सात हजार उत्तर पुस्तिकाएं जलीं

मोतिहारी : गोपालगंज में मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाएं कबाड़ी के हाथों बेचे जाने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि मोतिहारी में सात हजार काॅपियां आग के हवाले कर दी गयीं. ये उत्तर पुस्तिकाएं समस्तीपुर की 2017 की मैट्रिक परीक्षा की थीं. बगल के कमरे में रखीं कैमूर जिले की 2018 की 93 हजार […]

मोतिहारी : गोपालगंज में मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाएं कबाड़ी के हाथों बेचे जाने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि मोतिहारी में सात हजार काॅपियां आग के हवाले कर दी गयीं. ये उत्तर पुस्तिकाएं समस्तीपुर की 2017 की मैट्रिक परीक्षा की थीं. बगल के कमरे में रखीं कैमूर जिले की 2018 की 93 हजार काॅपियों को स्थानीय लोगों के सहयोग से बचा लिया गया. घटना मुजिब बालिका +2 विद्यालय मूल्यांकन केंद्र की है. कमरे में रखीं 2017 की एक लाख 13 हजार काॅपियों में सात हजार जल गयीं. जांच में यह बात सामने आयी है कि खिड़की के रास्ते किसी ने साजिश के तहत आग लगायी है. यह संयोग था कि आग के धुएं को देख स्थानीय लोगों ने तत्क्षण आग पर काबू पाया. तब तक सात हजार काॅपियां जल चुकी थीं. प्राचार्य मो नेयाज अहमद ने बताया कि

शनिवार को सुबह शिक्षक यासमीन ने कमरा नंबर चार में आग लगने की सूचना दी. सूचना के बाद विद्यालय पहुंच कर कमरे का दरवाजा तोड़ मोहल्लेवासियों व कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. प्राचार्य ने बताया कि कमरा नंबर चार में समस्तीपुर की मैट्रिक परीक्षा 2017 की एक लाख 13 उत्तर पुस्तिकाएं रखी गयी थीं. आग में हिंदी व सामाजिक विज्ञान की उत्तर पुस्तिकाएं जली हैं. घटना की लिखित सूचना नगर थाना व डीईओ कार्यालय को दे दी गयी है. विद्यालय में रात्रि प्रहरी नहीं है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है. जिस कमरे में उत्तर पुस्तिकाएं रखी गयी हैं वह विद्यालय की प्रयोगशाला भी है.

स्थानीय लोगों के सहयोग से बचायी गयीं दो लाख कापियां

समस्तीपुर में हिंदी व सामाजिक विज्ञान की भी जली थीं उत्तर पुस्तिकाएं

कमरे में रखी थीं एक लाख 13 हजार काॅपियां

कमरा नंबर पांच में हैं 2018 की काॅपियां

स्कूल के जिस कमरे में आग लगी उसकी बगल के रूम नंबर पांच में मैट्रिक परीक्षा 2018 की 93 हजार उत्तर पुस्तिकाएं रखी गयी हैं. प्राचार्य ने बताया कि ये उत्तर पुस्तिकाएं कैमूर जिले की हैं. इसमें किसी प्रकार की क्षति नहीं है. बताते चलें कि 2017 में इस विद्यालय को पहली बार मूल्यांकन केंद्र बनाया गया था, जहां समस्तीपुर जिले की उत्तर पुस्तिकाएं आयी थीं. वहीं 2018 में कैमूर जिले की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन केंद्र था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें