21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के व्यवसायी की हत्या में शामिल थे सात अपराधी

मोतिहारी : पुलिस ने पटना के मोबाइल व मेमोरी कार्ड व्यवसायी अरविंद कुमार चौधरी हत्याकांड का खुलासा किया है. उसकी हत्या में सात अपराधी शामिल थे. तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. उनके पास से घटना में प्रयुक्त तीन पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस, क्विड कार, आपाची बाइक के अलावा व्यवसायी से लूटी गयी 16 […]

मोतिहारी : पुलिस ने पटना के मोबाइल व मेमोरी कार्ड व्यवसायी अरविंद कुमार चौधरी हत्याकांड का खुलासा किया है. उसकी हत्या में सात अपराधी शामिल थे. तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. उनके पास से घटना में प्रयुक्त तीन पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस, क्विड कार, आपाची बाइक के अलावा व्यवसायी से लूटी गयी 16 लाख कैश बरामद किया गया है.

एसपी क्षत्रनील सिंह ने बताया कि रामगढ़वा इनरवा गांव के सुजित उर्फ छोटू यादव, उसके पिता बृजा प्रसाद यादव व सगे भाई अनिल यादव की गिरफ्तारी हुई है. तीनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. वहीं घटना मे शामिल रक्सौल व नेपाल के चार अन्य बदमाशों के नाम का खुलासा भी किया है, जिसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पटना के व्यवसायी अरविंद के लिए सुजित नेपाल से मेमोरी कार्ड की तस्करी करता था.
दो अप्रैल को सुजित नेपाल के व्यवसायी अनिल व्याहुत से 28 लाख का मेमोरी कार्ड लेकर अरविंद को देने पटना जा रहा था. बीच रास्ते में बदमाशों ने उसे नशा खिला सारा समान लूट लिया. नेपाल के व्यवसायी ने पैसा देने का दबाव बनाया तो उसने कर्ज लेकर व जमीन गिरवी रख उसका पैसा चुकता था. इस बीच वह पटना के बाकरगंज स्थित अरविंद के कार्यालय में गया तो उसकी नजर मेमोरी कार्ड सहित लूटी गयी बैग पर उसकी नजर पड़ी. उसे विश्वास हो गया कि मेमोरी कार्ड लूटवाने में अरविंद का हाथ है.
उसके बाद से ही उसने अरविंद की हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी. प्लानिंग के तहत उसने 25 जुन को अरविंद व उसके चालक बीरू प्रसाद को सुगौली थाने के छपवा बहास के पास चलती गाड़ी में गोली मार दी. चालक घायल हो गया, जबकि अरविंद की मौत हो गयी. एसपी ने कहा कि वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान कर घटना का उद्भेदन किया गया है. अपराधियों के खिलाफ ठोस साक्ष्य भी मिले है. स्पीडी ट्रायल के तहत अपराधियों को सजा दिलायी जायेगी.
छापेमारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी होंगे पुरस्कृत : एसपी ने कहा कि छापेमारी में सदर डीएसपी मुरली मनोहर मांझी, रक्सौल डीएसपी संजय कुमार झा, रक्सौल इंस्पेक्टर अजय कुमार, नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार, छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव, रामगढवा थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सुगौली थानाध्यक्ष सुनिल कुमार, हरैया थानाध्यक्ष कुमार रौशन, सुगौली के दारोगा सुनील कुमार, टेक्निकल सेल के चिरंजीवी, नगर थाना के सिपाही विमल कुमार सहित अन्य शामिल थे. टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी व जवानों को पुरस्कृत किया जायेगा.
देखें पेज सात पर भी
तीन अपराधियों को दबोचा
तीन पिस्टल, आठ कारतूस, कार आपाची व 16 लाख कैश बरामद
सुजित ने पिता व भाई सहित नेपाल के अपराधियों संग मिल रची थी साजिश
तीनों पिता व पुत्र गिरफ्तार, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को ले छापेमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें