तीन अन्य घायलों का पटना में चल रहा इलाज
Advertisement
ट्रैक्टर व कार की भिड़ंत में चालक की मौत, तीन जख्मी
तीन अन्य घायलों का पटना में चल रहा इलाज चालक राकेश की दो माह पूर्व ही हुई थी शादी मधुबन : चकिया-मधुबन पथ स्थित योगौलिया बाजार पर बुधवार की देर शाम ट्रैक्टर व कार की भिड़ंत में घायल चालक राकेश ने पीएचसी में लाने के दौरान दम तोड़ दिया. वही अन्य तीन घायलों का पटना […]
चालक राकेश की दो माह पूर्व ही हुई थी शादी
मधुबन : चकिया-मधुबन पथ स्थित योगौलिया बाजार पर बुधवार की देर शाम ट्रैक्टर व कार की भिड़ंत में घायल चालक राकेश ने पीएचसी में लाने के दौरान दम तोड़ दिया. वही अन्य तीन घायलों का पटना में इलाज चल रहा है. राकेश पीपरा थाने भरथूहिया गांव के स्व. रामसेवक राय का 25 वर्षीय पुत्र था, जो गांव के ही मनु साह के लड़के दीपक की बरात लेकर मधुबन गांधीनगर चौक स्थित लालबाबू साह की लड़की की शादी में गांव के ही संजय की कार से आ रहा था. कार में राकेश के अलावे मेहसी थाने के देवाजीत परसौनी के रमेश साह की पत्नी रेखा देवी, उसकी बेटी 11 वर्षीय पुष्पांजलि कुमारी व चकिया थाने के परसौनी निवासी महेंद्र साह की पत्नी सुंती देवी बरात आ रही थी. तीनों घायलों को उनके परिजन अपने निजी सवारी से मोतिहारी इलाज के लिये ले गये. वहां से सभी घायलों को डाक्टरों ने मुजफफ्फरपुर रेफर कर दिया, जहां से चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है.
राकेश के माता-पिता की पहले ही हो चुकी है मौत, परिवार में था अकेला : राकेश मूलरूप से मधुबन थाने के भगवानपुर का निवासी है. उसके माता पिता की मौत उसके बचपन में ही हो गयी थी. राकेश को एक बहन है, जिसकी शादी अरेराज में हुई है. बहन का परिवार मोतिहारी में रहता है. ग्रामीणों के अनुसार राकेश हाल ही में दो माह पहले ही गोपालगंज जिले में शादी की थी. इधर, थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि तीन घायलों का इलाज चल रहा है. घटना को लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन नहीं मिला है. कार व ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement