मोतिहारी : कृषि योजनाओं में लापरवाही की जांच के लिए प्रमंडल स्तर पर योजनाओं की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है. तिरहुत प्रमंडलीय संयुक्त निदेशक (शष्य) सुनिल कुमार पंकज ने जिलावार जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया है. इसमें पूर्वी चंपारण व शिवहर जिला में जांच के लिए प्रमंडलीय उड़नदस्ता टीम में सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण) अजीत कुमार शरण व प्रसार प्रशिक्षण केंद्र मुशहरी के स्नातक अनुदेशक अशोक कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. इसके अलावा जेडीए ने डीएओ को भी जांच के लिए जिलास्तरीय उड़नदस्ता गठित करने का निर्देश दिया है.
जानकारी के मुताबिक डीएओ डॉ ओमकारनाथ सिंह छह पदाधिकारियों की अलग-अलग टीम बनायी है. टीम में शामिल अधिकारियों को अलग-अलग प्रखंडों की जांच व मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जिले में संचालित मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, बीज ग्राम योजना एवं अनुदानित दर पर बीज वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत बीज एवं प्रत्यक्षण कीट के वितरण व योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी जांच के लिए प्रमंडल व जिला स्तर पर गठित उड़नदस्ता टीम 29 जून को करीब 15 प्रखंडों का दौड़ा करेगी. इससे संबंधित सूचना सभी बीएओ को जिला कार्यालय से उपलब्ध करायी गयी है.