मोतिहारी : समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों के प्रोन्नति के साथ चतुर्थवर्गीय कार्यालय परिचारी को प्रोन्नति का लाभ देने के लिए डीएम ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कमेटी में अपर समाहर्ता को अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा सदस्य के रूप में जिला स्थापना उपसमाहर्ता और डीएसओ पूर्वी चंपारण होंगे. इसके तहत करीब 217 कर्मियों को द्वितीय प्रोन्नति का लाभ मिलेगा. प्रोन्नति मिलने के बाद 5200-20200 में ग्रेड पे 1800 से बढ़कर 2000 रूपया हो जायेगा.
तीसरे प्रोन्नति में ग्रेड पे 2400 रूपया होगा. मिली जानकारी के अनुसार जिले में 327 पद कार्यालय परिचारी का है, जिसमें 259 कर्मी कार्यरत है. नियमानुसार 217 कर्मियों को प्रोन्नति का लाभ मिलेगा. डीएम रमण कुमार द्वारा कमेटी गठन के बाद कार्यालय परिचारियों में अटकलों का बाजार गर्म है कि प्रोन्नति में कौन-कौन कर्मी शामिल हो पाते है. इसको ले कई कर्मी स्थापना शाखा के आस-पास भ्रमणशील रहे. विभाग के अनुसार डीएम द्वारा गठित कमेटी के रिपोर्ट के बाद कार्यालय परिचारी प्रोन्नति के संबंध में आवश्यक निर्णय लिये जा सकेंगे.