संतोष पटना हवाई अड्डा क्षेत्र में भी कर चुका है अपराध
Advertisement
जिहुलीघाट से हुई तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी
संतोष पटना हवाई अड्डा क्षेत्र में भी कर चुका है अपराध पताही (मोतिहारी) : पुलिस ने थाना क्षेत्र के जिहुलीघाट पर बाइक जांच के दौरान चोरी की बाइक के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देसी पिस्टल, दो 315 बोर का कारतूस व पांच मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों […]
पताही (मोतिहारी) : पुलिस ने थाना क्षेत्र के जिहुलीघाट पर बाइक जांच के दौरान चोरी की बाइक के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से
एक देसी पिस्टल, दो 315 बोर का कारतूस व पांच मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में एक पटना बेली रोड का शातिर अपराधी संतोष पटेल, जिहुली गांव का शराब कारोबारी चुमन सिंह एवं जिहुली अलिसेरपुर का शराब कारोबारी रमेश सिंह है. पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि बुधवार देर रात सूचना मिली थी कि जिहुली घाट होकर एक चोरी की बाइक से तीन अपराधी हथियार के साथ शराब के लिए नेपाल जा रहे हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए पताही थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार एवं मधुबन थानाध्यक्ष अमित कुमार व पुलिस पदाधिकारियों की टीम जिहुलीघाट पर बाइक जांच करने का निर्देश दिया गया.
जांच के दौरान अंबा के तरफ से होंडा शाइन पर तीन अपराधी आ रहे थे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पीछा कर पकड़ा. पूछताछ में शराब के कारोबारियों की जानकारी मिली है, जो नेपाल से शराब लाकर जिहुली व अन्य क्षेत्रों में बेचते हैं. पुलिस इन लोगों के नाम को गोपनीय रख छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार संतोष का अपराधिक कार्य क्षेत्र पटना हवाई अड्डा का इलाका भी है, जहां उसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज है. डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि अपराधी संतोष को जिहुली में प्रश्रय देनेवाले लोगों को चिह्नित करने के लिए मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकाला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement