मोतिहारी : छतौनी थाने के छोटाबरियारपुर स्थित सुन्नी वक्फबोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर चहारदीवारी को तोड़ दिया गया. घटना को लेकर वक्फबोर्ड के मोतवल्ली मो. शकील अंसारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें शहर के गांधी नगर रमना के श्रीकांत सहाय, मुफस्सिल थाने के लक्ष्मीपुर निवासी अब्बास अंसारी, रंजन सहाय, भोला पासवान के अलावा आठ-दस अज्ञात को आरोपित किया है. बताया कि एनएच किनारे वक्फबोर्ड की एक बीघा चार कट्ठे जमीन है.
बिहार सरकार द्वारा अधिग्रहण के बाद चेक के माध्यम से मुआवजा भुगतान किया गया. जमीन के कुछ भूखंड खेसरा संख्या 281 पश्चिम दिशा वाली जमीन को अवैध तरीके से कब्जा के लिए श्रीकांत सहाय ने अब्बास अंसारी को एग्रीमेंट कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंचा तो उपरोक्त सभी चहारदीवारी तोड़ चुके थे. वहीं ट्रैक्टर से मिट्टी भराई करवा रहे थे. उन्हें ऐसा करने से मना किया तो अब्बास ने कहा कि श्रीकांत सहाय से जमीन खरीद चुके हैं. जमीन पर दोबारा आओगे तो जान से मार देंगे. छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव ने बताया कि छानबीन की जा रही है.