मोतिहारी : छतौनी थाना से सटे बेतिया राज की जमीन से अतिक्रमण हटाने गये प्रशासनिक अधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ा. बेतिया राज की जमीन पर बसे लोगों ने प्रशासन की जेसीबी मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं पथराव भी किया गया. स्थिति बिगड़ता देख अधिकारी पीछे हट गये. घटना सोमवार दोपहर करीब एक बजे की है.
प्रशासन को देखते ही अतिक्रमणकारी गोलबंद हो गये और कार्रवाई शुरू होने से पहले ही जेसीबी पर धावा बोल दिया. स्थिति भयावह होने के बाद आसपास के थाने को बुलाया गया. वही पुलिस लाइन से जवान भी बुलाये गये, लेकिन अतिक्रमणकारियों के सामने प्रशासन की एक न चली. अतिक्रमण हटाओ अभियान को तत्काल रोक दिया गया. अतिक्रमणकारियों का कहना था कि राज की जमीन पर बने उची इमारतों को पहले तोड़ी जाये, उसके बाद ही गरीबों का आशियाने पर हाथ डाले. सूचना पर सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू ने पहुंच स्थिति का जायजा लिया. अतिक्रमणकारियों के आक्रोश को देख फिलहाल कार्रवाई रोकने का निर्देश दिया.