बरसात पूर्व नाला की उड़ाही की तैयारी में नप प्रशासन पिछले दो माह से लगा हुआ है. जानकारों की माने तो अबतक लाखों रुपये नाला उड़ाही पर खर्च हो चुके हैं. दैनिक मजदूरों की टोली बना वार्डवार नाला की सफाई की जा रही है. वहीं मशीनरी से नाला उड़ाही में इंधन व कर्मियों पर लाखों में खर्च हो चुका है. बावजूद शहर के सभी नालों की उड़ाही अभी पूरी नहीं हो सकी है.
Advertisement
बारिश से मुहल्लों में जलजमाव लाखों खर्च के बाद भी नहीं हुई नाला की उड़ाही
बरसात पूर्व नाला की उड़ाही की तैयारी में नप प्रशासन पिछले दो माह से लगा हुआ है. जानकारों की माने तो अबतक लाखों रुपये नाला उड़ाही पर खर्च हो चुके हैं. दैनिक मजदूरों की टोली बना वार्डवार नाला की सफाई की जा रही है. वहीं मशीनरी से नाला उड़ाही में इंधन व कर्मियों पर लाखों […]
उमस भरी गर्मी से मिली राहत
दिन में आग उगलती सूर्य की तपिश व रात में उमसभरी गर्मी से परेशान लोगों को बारिश से राहत मिली है. सोमवार की दोपहर मौसम का मिजाज अचानक बदला. आसमान में मंडराते छोटे-छोटे काले बादल के टुकरियों को देख लोग काफी खुश हुये. इसी बीच हल्की बूंदा-बांदी से बारिश की शुरुआत हुई. देखते ही देखते पूरा आसमान काले बादल से घिर गया. तकरीबन 15 से 20 मिनट तक हुई बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली.
नाला उड़ाही का काम चल रहा है. जल-जमाव वाले जगहों को चिह्नित करते हुए पानी निकासी की व्यवस्था की जायेगी. ताकि माॅनसून ब्रेक होने पर शहरवासियों को जल-जमाव की समस्या से मुक्ति मिल जाये.
मनोज कुमार, इओ, नप मोतिहारी
मोतिहारी : महीनों बाद सोमवार को हुई पहली बारिश में नगर परिषद के बरसात पूर्व तैयारियों का पोल खुल गया है. बारिश से मुख्य पथ सहित मुहल्लों में जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जगह-जगह जल-जमाव से आवागमन में लोगों को परेशानी झेलना पड़ रहा है. जबकि माॅनसून का आना अभी शेष है. इस हल्की बारिश में जलजमाव को लेकर उत्पन्न हुई समस्या से सहज यह अंदाजा लगाया जा सकता है. इसबार जब मॉनसून ब्रेक होगा शहर में जल-जमाव की स्थिति कितना भयावह होगी. सोमवार को हुई बारिश में चांदमारी चौक,चांदमारी दुर्गा मंदिर, अगरवा मुहल्ला,
श्री कृष्णनगर मुहल्ला के डॉ प्रदीप कुमार वाली गली जैसे दर्जनों मुहल्ला में जल-जमाव की स्थिति गंभीर बन गयी है. इन जल-जमाव वाले मुहल्ले अबतक नालाविहीन है तो अगरवा में लाखों की लागत से बनी ड्रेनेज जाम के कारण फेल हो गयी है. नाला का पानी सड़कों पर बह रहा है. मुहल्ले में जल-जमाव का नजारा आसपास के घर के अगल-बगल तक फैल गया है. जिस कारण लोगों को घर से निकलना में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement