ग्रामीणों व पुलिस द्वारा उतारने का प्रयास विफल
Advertisement
28 घंटे से बिना खाना खाये पेड़ पर बैठा है संटू
ग्रामीणों व पुलिस द्वारा उतारने का प्रयास विफल मधुबन : थाना क्षेत्र के मिरयासी गांव का संटू राम (40) रविवार सुबह दस बजे से घर के बगल में स्थित लंबे कदम के पेड़ के करीब 40 फुट की ऊंचाई पर 28 घंटे से बिना खाये पीये बैठा है. संटू को उतारने का प्रयास ग्रामीणों द्वारा […]
मधुबन : थाना क्षेत्र के मिरयासी गांव का संटू राम (40) रविवार सुबह दस बजे से घर के बगल में स्थित लंबे कदम के पेड़ के करीब 40 फुट की ऊंचाई पर 28 घंटे से बिना खाये पीये बैठा है. संटू को उतारने का प्रयास ग्रामीणों द्वारा विफल होने पर पुलिस बुलाकर उतरवाने का प्रयास किया गया. बावजूद वह नहीं उतर रहा है. जो गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.
बताया जाता है कि वह पारिवारिक कलह से तंग आकर दो रोज पहले भी आत्महत्या का असफल प्रयास कर चुका है. वहां असफल होने पर अब कदम के पेड़ पर चढ़ गया है. लोगों द्वारा उतरने के लिये कहने पर पेड़ से छलांग लगाकर जान दे देने की धमकी भी दे रहा है. कौड़िया पंचायत के सरपंच विमला देवी के पति दिनेश सिंह ने बताया कि संटू राम चार बच्चों का पिता है. जिसे तीन लड़की व एक लड़का है. संतू के इस हड़कत से परिवार में भी कोहराम मच गया है. पत्नी समेत बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है. समाचार संप्रेषण तक वह पेड़ पर ही चढ़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement