24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16500 लाभुकों का राशन कार्ड हुआ रद्द

तीन हजार नये लाभुकों को जारी किया गया नया राशन कार्ड 87 प्रतिशत लोगों का राशन कार्ड जोड़ा गया है आधार नंबर से मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में गलत ढंग से राशन कार्ड लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठानेवाले लोगों का राशन कार्ड रद्द करने की कार्रवाई तेज हो गयी है. जून प्रथम सप्ताह […]

तीन हजार नये लाभुकों को जारी किया गया नया राशन कार्ड

87 प्रतिशत लोगों का राशन कार्ड जोड़ा गया है आधार नंबर से
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में गलत ढंग से राशन कार्ड लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठानेवाले लोगों का राशन कार्ड रद्द करने की कार्रवाई तेज हो गयी है. जून प्रथम सप्ताह तक 16,500 अमान्य लाभुकों का राशन कार्ड रद्द कर दिया गया है. जिले में करीब सात लाख लाभुक थे. इस दौरान तीन हजार नये लाभुकों को राशन कार्ड जारी किया गया है. अनुमंडल स्तर से 21 हजार वैसे लोगों को नोटिस दिया गया है, जिनका कार्ड गलत पाया गया है. उनके जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर राशन कार्ड रद्द करने की कार्रवाई होगी. अब तक आधार से 87 प्रतिशत लोगों का राशन कार्ड जोड़ा गया है. शेष की जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार,
30 प्रतिशत ऐसे लोग है जिनके राशन कार्ड व आधार के पते में अंतर है. ऐसे लोगों को आधार कार्ड में नाम सुधार कराने की सलाह दी गयी है. राशन कार्ड ऐसे लोगों का रद्द किया जा रहा है, जिनके घर सरकारी नौकरी है, शहरी क्षेत्र में 20 हजार, ग्रामीण क्षेत्र में 10 हजार की आय है. ढाई एकड़ से अधिक जमीन व तीन कमरों का पक्का मकान है. चार पहिया वाहन रखने व इनकम टैक्स भुगतान करनेवाले लोग है
आधार व राशन कार्ड में मिली त्रृटियों को सुधार करने का निर्देश दिया गया है. जिन 21 हजार कार्डधारकों को नोटिस भेजा गया है. जवाब संतोषजनक नहीं हुआ, तो उनका भी राशन कार्ड रद्द होगा.
राज कुमार,डीएसओ, पूर्वी चंपारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें