शिकंजा. राजस्व बकाया मामले में कार्रवाई
Advertisement
100 चिमनी मालिकों पर होगी प्राथमिकी
शिकंजा. राजस्व बकाया मामले में कार्रवाई संचालकों पर बकाया है 75 लाख रुपया भुगतान न करनेवालों का संचालन पर लगेगी रोक मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में राजस्व बकाया रखकर चिमनी संचालन करनेवालों के चिमनी संचालन पर रोक लगेगी. ऐसे बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर लिया गया है, जिनकी संख्या करीब 100 है. बकायेदारों को […]
संचालकों पर बकाया
है 75 लाख रुपया
भुगतान न करनेवालों का संचालन पर
लगेगी रोक
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में राजस्व बकाया रखकर चिमनी संचालन करनेवालों के चिमनी संचालन पर रोक लगेगी. ऐसे बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर लिया गया है, जिनकी संख्या करीब 100 है. बकायेदारों को सूचीबद्ध कर विभिन्न थानों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की जायेगी, जिनके ऊपर पूर्व का बकाया है और चिमनी संचालन का कार्य छोड़ चुके है उनके उपर निलाम वाद दर्ज किया जायेगा ताकि बकाया राशि वसूली की जा सके. ऐसे लोगों का भी फाइल खंगाला जा रहा है.
इस वर्ष कितने चिमनी का संचालन जिले में हो रहा है, इसका कुल आंकड़ा अब तक विभाग को पता नहीं है. जिला खनन पदाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि बकायेदारों पर प्राथमिकी के साथ संचालित सभी चिमनी का सर्वे किया जा रहा है ताकि सही आंकड़ा आ सके. इन लोगों पर करीब 75 लाख रुपये विभाग का बकाया है. जिले में अब तक सेमरा, पकड़ीदयाल, मधुबन में जिक-जैक चिमनी का निर्माण हुआ है. अगले वर्ष से जिक-जैक बनानेवाले चिमनी का ही संचालन होगा. शेष पर रोक लगा दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement