28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी फुटपाथ वेंडर को मिलेगा ऋण

कवायद . वेंडिंग जोन स्थल पर मूलभूत सुविधाओं का होगा विकास मोतिहारी : शहरी फुटपाथ वेंडर को व्यवसाय के लिए ऋण मिलेगा. सरकार के स्वरोजगार कार्यक्रम (एसइपीआई) के तहत वेंडर को बैंक से ऋण दिलाने में नप प्रशासन पहल करेगी. शहरी क्षेत्र में चिन्हित वेडिंग जोन वाली जगहों पर मूलभूत सुविधाओं का विकास होगा. ऐसे […]

कवायद . वेंडिंग जोन स्थल पर मूलभूत सुविधाओं का होगा विकास

मोतिहारी : शहरी फुटपाथ वेंडर को व्यवसाय के लिए ऋण मिलेगा. सरकार के स्वरोजगार कार्यक्रम (एसइपीआई) के तहत वेंडर को बैंक से ऋण दिलाने में नप प्रशासन पहल करेगी. शहरी क्षेत्र में चिन्हित वेडिंग जोन वाली जगहों पर मूलभूत सुविधाओं का विकास होगा. ऐसे सात चिन्हित वेडिंग जोन स्थल पर बिजली,शौचालय,पेयजल आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. यह निर्णय मार्केट कमेटी की कार्यकारणी की बैठक में ली गयी.
शुक्रवार को नगर भवन में नप कार्यपालक पदाधिकारी हरिवीर गौतम की अध्यक्षता में कमेटी सदस्यों की बैठक हुई. मौके पर मीना बाजार में वेडिंग कर रहे फुटपाथी दुकानदारों को दूसरी जगह उपलब्ध कराते हुए व्यवस्थित करने का निर्णय लिया गया. अतिक्रमण के नाम पर वेंडर पर कार्रवाई की चर्चा में निबंधित वेंडर को कमेटी के अनुमोदन के बाद ही प्रशासन कार्रवाई में हटाये जाने सहित नौ बिन्दुओं पर चर्चा हुई. वेडिंग पहचान पत्र बनाने में विलंब पर सदस्यों ने नराजगी जताते हुए वंचित वेडर को शीध्र कार्ड निर्गत करने की मांग की. वही वेंडर की सदस्यता शुल्क के रूप में 60 रूपये वार्षिक शुल्क लिये जाने पर सहमती बनी.
शहर को स्वच्छ बनाने में वेंडर की भूमिका पर चर्चा के दरम्यान नप इओ ने वेंडर से शहर को साफ व स्वच्छ बनाने में सहयोग करने की अपील करते वेंडर को कूड़ा दान रखने की नसीहत दी. वही कचड़ा को यत्र-तत्र नहीं फेकते हुए कूड़ादान में एकत्र कर निर्धारित कूड़ा प्वाइंट पर रखने की बात कही. मौके पर मार्केट कमेटी की नियमित मासिक बैठक आयोजित करने व बैठक में ली गयी निर्णय से संबंधित प्रस्ताव का शीध्र अनुपालन करने पर सहमती बनी.
बैठक में नगर प्रबंधक आशिफ सेराज,नगर परियाजना प्रबंधक विमल किशोर व रामअवतार शास्त्री,नस्वी जिला को-ऑडिनेटर सुबोध कुमार श्रीवास्तव,मार्केट कमिटी के सचिव नंदलाल प्रसाद व अध्यक्ष ललन प्रसाद,अशोक कुमार,नागेन्द्र कुमार,फिरोज आलम,लखन सहनी,शिव शंकर साह सहित अन्य उपस्थित थे.
मीना बाजार के वेंडर को उपलब्ध करायी जायेगी दूसरी जगह
वेंडर को शीध्र उपलब्ध कराया जायेगा आइडी कार्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें