14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता को घर से निकाला

मोतिहारी : पताही में एक विवाहिता की कोख से बेटी का जन्म लेना उसके लिए अभिशाप बन गया. ससुरालवालों ने उसे प्रताड़ित व मारपीट कर घर से निकाल दिया. घटना को लेकर पीड़िता चंदा देवी ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने ससुर मंकेश्वर प्रसाद, सास रामरूप देवी, भैंसुर श्यामबाबू प्रसाद, देवर संजीत […]

मोतिहारी : पताही में एक विवाहिता की कोख से बेटी का जन्म लेना उसके लिए अभिशाप बन गया. ससुरालवालों ने उसे प्रताड़ित व मारपीट कर घर से निकाल दिया. घटना को लेकर पीड़िता चंदा देवी ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने ससुर मंकेश्वर प्रसाद, सास रामरूप देवी, भैंसुर श्यामबाबू प्रसाद, देवर संजीत प्रसाद, रामबाबू प्रसाद के अलावे गोतनी स्नेहा देवी, सीमा देवी व चांदनी देवी को आरोपित किया है.

महिला थाना प्रभारी नीरू ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. पीड़िता चंदा ने पुलिस को बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2002 में रंजीत साह से हुई.शादी के बाद बेटी जन्म लेते हुए ससुराल वाले ताना देने लगे. कहने लगे कि बेटी की शादी के लिए मायके से दस लाख रुपये मांग कर लाओ, उसे हमलोग फिक्स कर देंगे, वरना हमलोगों के पास पैसा नहीं है कि तुम्हारी बेटी के लिए जमा कर सके. इस बात को लेकर तरह-तरह से प्रताड़ित करना शुरू कर दिये.
इधर पिछले शुक्रवार को उक्त सभी आरोपितों ने हत्या की नियत से हाथ-पैर बांध शरीर पर केरोसिन डाल जिंदा जलाने का प्रयास किया. बेटी रोशनी से नाना के पास फोन कर घटना की जानकारी दी. मायके वाले पहुंचे तो उन्हें भी गाली गलौज कर धक्का देकर भगा दिया. उसने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले करीब पांच लाख का आभूषण सहित स्त्रीधन छीन मारपीट कर घर से निकाल दिया. केस करने पर जान मारने की धमकी दी.महिला थाना प्रभारी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
आरोप गंभीर है. दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें