21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मोतिहारी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा में दो प्लाटून सीआरपीएफ के अलावे 1150 पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात किये जायेंगे. गोपालगंज, सीवान, वैशाली व मुजफ्फरपुर से 680 पुलिस पदाधिकारी व जवान पहुंच रहे है. सोमवार को सुरक्षाकर्मियों का मॉकड्रील हुआ. सर्किट हाउस […]

मोतिहारी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा में दो प्लाटून सीआरपीएफ के अलावे 1150 पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात किये जायेंगे. गोपालगंज, सीवान, वैशाली व मुजफ्फरपुर से 680 पुलिस पदाधिकारी व जवान पहुंच रहे है. सोमवार को सुरक्षाकर्मियों का मॉकड्रील हुआ. सर्किट हाउस से लेकर तुरकौलिया परशुरामपुर सभा स्थल तक सीएम के काफिले को लेकर कैसे जाना है, इसका अभ्यास कराया गया.

सर्किट हाउस से लेकर परशुरामपुर रूटलाइन में 38 जगहों पर दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र बल व लाठी पार्टी की ड्यूटी लगायी गयी है.वहीं सभा स्थल सहित उसके आसपास 63 प्वाइंट पर सुरक्षा के प्रबंध किये गये है. सभा स्थल के पास सादे लिबास में भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी.वहीं चकिया बालूकोठी स्थित सभा स्थल के रूटलाइन में एक सौ जगहों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगेगी. सात पैदल गश्ती पार्टी को भी तैनात किया गया है,
जो लगातार भ्रमणशील रहेंगे. दोनों सभा स्थलों की दूरी करीब 45 किलोमीटर है. इस बीच आठ किलोमीटर धनी आबादी है. इन सब के बीच रास्ते में पुल-पुलिया भी है. पुल-पुलिया के साथ-साथ धनी आबादी में चौकीदार,दफादार व एसपीओ तैनात रहेंगे. सभा स्थल से लेकर रूट लाइनिंग में चप्पे-चप्पे पर मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. बताते चले कि सीएम नीतीश कुमार 13 दिसंबर को परशुरामपुर व बालू कोठी में सभा करेंगे. वही पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे.
एक्सेस कंट्रोल एंटी सबोटेज से होगी चेकिंग : मोतिहारी. मुख्यमंत्री यात्रा को सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. और सुरक्षा का मुख्य आधार एक्सेस कंट्रोल एंटी सबोटेज बनाया गया है. डीएम व एसपी के संयुक्त हस्ताक्षर से आदेश जारी हो गया है और हर स्तर से मुस्तैदी बरतने का आदेश दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है. जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि एक्सेस कंट्रोल के लिए मेटल डिटेक्टर का प्रयोग किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें