मधुबन : अपराधियों के इलाके में आने की सूचना पर विभिन्न थानों की पुलिस पूर्वी चंपारण-शिवहर के सीमावर्ती गांवों में में छापेमारी की. पुलिस मधुबन थाने के बंजरिया, नयाटोला, दुबहां,कृष्णानगर, हरदिया मधुबन समेत फेनहरा के खानपीपरा, मधुरापुर, कुम्हरार,फेनहारा, पताही के परसौनी बाराशंकर आदि गांवों में अपराधियों के संदिग्ध ठिकानों के तलाश में जुटी हुई है. पुलिस को आशंका है अपराधियों का एक गुट इलाके में सक्रियता दिखाने का प्रयास कर रही है,
जिसके मंसूबे को नाकाम करने के लिये पुलिस हरसंभव तैयारी में है. हालांकि छापेमारी में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग पायी है. सूत्रों के अनुसार शिवहर का सीमावर्ती इलाके को सेफ जोन बनाकर घटना को अंजाम दे सकते है. इसके साथ पुलिस दिन में भी विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन जांच तेज कर दिया है. पुलिस वाहन जांच के साथ संदिग्धों व अपराधियों को परोक्ष रूप से मदद पहुंचाने वालों पर नजर रख रही है. पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने कहा कि अपराधियों को उनके मंसूबों में किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया
जायेगा. अपराधियों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी के साथ उनके संरक्षणदाताओं को भी चिन्हित किया जा रहा है.अपराधियों के साथ उनके संरक्षणदाताओं के खिलाफ साक्ष्य जुटाकर कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी में डीएसपी के अलावे थानाध्यक्ष संदीप कुमार, फेनहरा के रोहित, राजेपुर के ललित कुमार सिंह, पताही के नरेंद्र कुमार समेत सीआरपीएफ के जवान शामिल थे.