मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में सरकारी खाद्य सामग्री का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने के लिए 599 जनवितरण दुकानदारों की नयी बहाली होगी. बहाली में सरकारी सभी नियमों का पालन किया जायेगा. नयी बहाली प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक दुकानदार का दूसरे दुकानदार से टैगिन प्रथा समाप्त हो जायेगी और उपभोक्ताओं को अपने इलाके के दुकानदार से जनवितरण समान का लाभ मिलेगा. रिक्त दुकानों की सूची मुख्यालय पटना भेज दिया गया है.
सूचना प्रकाशन के साथ आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी. जिले में पहले से 2107 जविप्र दुकानदार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में है, जिनके माध्यम से केरोसिन व खाद्य सामग्री आपूर्ति की जाती है. जहां रिक्त दुकान है वहां के उपभोक्ताओं को दो से तीन किमी की दूरी तय कर सरकार द्वारा आपूर्ति की जानेवाली सामग्री लाना पड़ता है.
नये रोस्टर के अनुसार जो रिक्ति सूची बनी है उसमें नगर परिषद मोतिहारी और सुगौली नगर पंचायत में एक भी रिक्ति नहीं है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी राज कुमार ने बताया कि मुख्यालय को भेजे रिपोर्ट में 30 दिसंबर 2017 को अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. लेकिन आवेदन सूचना प्रकाशन के बाद लेने की प्रक्रिया आरंभ होगी. विशेष जानकारी संबंधित अनुमंडल कार्यालय से ली जा सकती है.