विभागीय स्तर पर पहल तेज
Advertisement
जितना पैसा, उतने घंटे मिलेगी बिजली
विभागीय स्तर पर पहल तेज आरएलएसएस योजना को प्रभावी रूप से शुरू करेगा विभाग डिवोटेड फीडर के उपभोक्ताओं को रखा गया है अलग मोतिहारी : जेब में जितना पैसा, उतने घंटे बिजली. जी हां, अब उपभोक्ताओं को बिलिंग के मुताबिक बिजली मिलेगी. यह पढ़कर कुछ अटपटा लग रहा होगा. लेकिन, यह सच है. विद्युत विभाग […]
आरएलएसएस योजना को प्रभावी रूप से शुरू करेगा विभाग
डिवोटेड फीडर के उपभोक्ताओं
को रखा गया है अलग
मोतिहारी : जेब में जितना पैसा, उतने घंटे बिजली. जी हां, अब उपभोक्ताओं को बिलिंग के मुताबिक बिजली मिलेगी. यह पढ़कर कुछ अटपटा लग रहा होगा. लेकिन, यह सच है.
विद्युत विभाग ने रेवेन्यू लिंक सप्लाई स्कीम (आरएलएसएस) को प्रभावी रूप से शुरू करने जा रही है. इसके अंतर्गत जिस इलाके में जितनी बिलिंग होगी, उसी हिसाब से बिजली दी जाएगी. ‘सुविधा चाहिए तो राजस्व वसूली भी करनी होगी’ की तर्ज पर विद्युत विभाग ने इस दिशा में कवायद तेज कर दी है. हालांकि, डिवोटेड फीडर को उक्त स्कीम से अलग रखा गया है.
क्योंकि, अधिकारियों की माने तो उस फीडर से विभाग को आपूर्ति के अनुरूप भुगतान मिलता है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उपभोक्ताओं में खासकर ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता ही इसके लपेटे में आयेंगे. सूत्रों की माने तो ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता को जितनी बिजली मिलती है, उस हिसाब से वे भुगतान नहीं कर पाते. अधिकारियों का कहना है कि बिजली जितनी खर्च होगी, उतनी वसूली भी होनी चाहिए. बताया जाता है कि विभाग की ओर से कितने बजे किस फीडर में लाइन रहेगा और कब तक रहेगा की अधिसूचना जारी हुई है.
ड्रेस कोड जल्द होगा लागू : विद्युत विभाग ने इएमईईडी कंपनी को ग्रामीण क्षेत्रों में बिलिंग का जिम्मा सौंपा गया है. विभागीय सूत्रों के अनुसार बिलिंग करने वाले कर्मियों का ड्रेस कोड जल्द लागू होगा. हालांकि किस रंग का होगा, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. वर्दी में कर्मचारी घर-घर जायेंगे. मीटर रीडिंग करेंगे. साथ में पेमेंट भी लेंगे.
उपभोक्ताओं को बिलिंग के मुताबिक अब बिजली मिलेगी. जिस इलाके में जितनी बिलिंग होगी उसी हिसाब से बिजली दी जायेगी. आरएलएसएस यानी रेवेन्यू लिंक सप्लाई स्कीम को प्रभावी रूप से लागू कर दिया गया है.
प्रणव कुमार, विद्युत अधीक्षण अभियंता, विद्युत अंचल कार्यालय, मोतिहारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement