क्राइम मीटिंग. रात दस से सुबह चार बजे तक लगाएं गश्ती
Advertisement
पांच थानाध्यक्ष तलब
क्राइम मीटिंग. रात दस से सुबह चार बजे तक लगाएं गश्ती डीएसपी ने थानाध्यक्षों को लगायी फटकार अरेराज : अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को डीएसपी नुरुल हक की अध्यक्षता में थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग हुई. नवंबर माह में गंभीर कांडों में गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर संग्रामपुर पहाड़पुर, ओपी, हरसिद्धि, मलाही व गोबिंदगंज थानाध्यक्षों […]
डीएसपी ने थानाध्यक्षों
को लगायी फटकार
अरेराज : अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को डीएसपी नुरुल हक की अध्यक्षता में थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग हुई. नवंबर माह में गंभीर कांडों में गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर संग्रामपुर पहाड़पुर, ओपी, हरसिद्धि, मलाही व गोबिंदगंज थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण मांगा है. वही समकालीन अभियान में सुस्त गति को लेकर ओपी व मलाही थानाध्यक्षों को कड़ी फटकार लगायी गयी. डीएसपी नुरुल हक ने थानावार कांडों के निष्पादन, शराबबंदी,लोक जनशिकायत मामलों की समीक्षा किया गया.
कांडों के निष्पादन में शिथिलता बरतने वाले अनुसंधानकर्ता पर कार्रवाई के लिए सूची बनाने का निर्देश सर्किल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को दिया गया. ठंड बढ़ने व गाड़ी लूट के मामले से निबटने के लिए रात्रि 10 बजे से सुबह चार बजे तक मुख्य सड़कों पर गश्ती बढ़ाने व सघन वाहन जांच करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया. काम में लापरवाही बरतने वाले चौकीदारों व दफादार पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में गोबिंदगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार, पहाड़पुर सीबी शुक्ला, हरसिद्धि विनोद कुमार सिंह, मलाही सूरज, ओपी अशोक कुमार, संग्रामपुर चंदन कुमार उपस्थित थे.
असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई को ले थाने को भेजा पत्र
अरेराज. महंत शिवशंकर गिरि काॅलेज के प्राचार्य ने ओपी थाना को पत्र देकर छात्र-छात्रों व कॉलेज की समाप्ति की सुरक्षा करते हुए असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है. प्राचार्य डॉ रामनरेश पंडित रमन ने ओपी थाना के भेजे पत्र में लिखा है कि इंटरमीडिएट का फॉर्म भरने के कार्य से सैकड़ों छात्र-छात्राएं काॅलेज आ रहे हैं. कुछ असामाजिक तत्व कॉलेज परिसर में पहुंचकर छात्राओं के साथ छेड़खानी करते हैं. साथ ही काॅलेज कर्मियों के द्वारा माना करने पर हंगामा व तोड़फोड़ करते हैं, जिससे छात्राएं असहजता महसूस कर रही है. ओपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सूचना पर थाना की गाड़ी कॉलेज में भेजी गयी है. असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement