ग्रामीण विकास विभाग ने मांगी नये प्रखंडों की सूची
Advertisement
13 नये के साथ 40 प्रखंडों का होगा जिला
ग्रामीण विकास विभाग ने मांगी नये प्रखंडों की सूची जिले में 27 प्रखंड पूर्व से है और 13 नये प्रखंड का प्रस्ताव सर्वाधिक तीन-तीन नये प्रखंड बनेंगे सिकरहना व चकिया में पंचायत समिति से प्रस्ताव पारित कराना होगा अनिवार्य मोतिहारी : बिहार में जनसंख्या की दृष्टि से पटना के बाद दूसरे स्थान पर रहनेवाले पूर्वी […]
जिले में 27 प्रखंड पूर्व से है और 13 नये प्रखंड का प्रस्ताव
सर्वाधिक तीन-तीन नये प्रखंड बनेंगे सिकरहना व चकिया में
पंचायत समिति से प्रस्ताव पारित कराना होगा अनिवार्य
मोतिहारी : बिहार में जनसंख्या की दृष्टि से पटना के बाद दूसरे स्थान पर रहनेवाले पूर्वी चंपारण जिले में 13 नये प्रखंड बनेंगे. पूर्व से 27 प्रखंड है. अगर 13 प्रखंडों की स्वीकृति मिल जाती है, तो जिले में प्रखंडों की संख्या 40 हो जायेगी. ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश के आलोक में डीएम रमण कुमार ने जिले के सभी संबंधित एसडीओ व बीडीओ से पत्रांक 606 दिनांक 30 नवंबर 2017 के आलोक में शीघ्र रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. जारी निर्देश में प्रखंडों का नजरी नक्शा दर्शाते हुए 16 बिंदुओं पर रिपोर्ट तलब किया गया है
. इसमें पंचायत की आबादी, प्रस्तावित प्रखंड में जोड़ने के लिए चिन्हित पंचायतों की दूरी, किस नये प्रखंड में किस पुराने प्रखंड के पंचायत को जोड़ा जा रहा है, इसका भी उल्लेख करना है. सरकार की मंशा है कि अपने कार्यो के लिए लोगों को घर से ज्यादा दूर न जाना पड़े. और विकास की मॉनीटरिंग करने के लिए अधिकारी की संख्या भी कम न रहे.
इसको ले छोटे स्तर पर भी प्रखंडों का निर्माण की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रस्तावित प्रखंडों के लिए पंचायत समिति से अनुमोदन कराना अनिवार्य होगा. शिकारगंज प्रखंड का प्रस्ताव अनुमंडल से पहले आ गया था, जिसे आयुक्त व सरकार के पास भेजा गया.
पूर्वी चंपारण जिले के नये प्रस्तावित प्रखंड
पूर्वी चंपारण जिले में नजरी नक्शा व 16 बिंदुओं का उल्लेख करते हुए रिपोर्ट मांगी गयी है, उसमें सिकरहना अनुमंडल से कुंडवाचैनपुर, पचपकड़ी, शिकारगंज, रक्सौल अनुमंडल से नरकटिया, पलनवा, सदर अनुमंडल से लखौरा, रघुनाथपुर, चकिया अनुमंडल से पीपरा, खजुरिया, पुरन छपरा, अरेराज अनुमंडल से मलाही, गायघाट, पकड़ीदयाल अनुमंडल से राजेपुर को प्रखंड बनाने के लिए प्रस्ताव मांगा गया है. इसमें शिकारगंज का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है. अन्य प्रखंडों का प्रस्ताव आते ही स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement